गोड्डा: झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान हंगामा हुआ. बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे जब मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस पर हंगामा शुरू हो गया. बाद में डीएसपी के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के पासैय मतदान केंद्र पर जब निशिकांत दुबे पहुंचे तो कुछ लोगों द्वारा अंदर जाने से रोका गया. ये इलाका महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव के अधिकसंख्य समर्थन वाला क्षेत्र माना जाता रहा है. पास ही बोहरा प्रदीप यादव का पैतृक गांव है. मतदान केंद्र पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इस पूरे मामले पर फेसबुक लाइव कर निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव के गुंडों पर मारपीट का आरोप लगाया.