गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. शनिवार को बिश्वासखानी गांव में भाजपा प्रत्याशी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर युवक पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की.
इधर, घटना के बाद पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है और ये पता किया जा रहा कि युवक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है या नहीं. इसके अलावा आखिर भीड़ में युवक किस उद्देश्य से आया था. कहीं उसकी मनसा किसी घटना को अंजाम देना तो नहीं था. पुलिस इन तमाम बंदुओं पर जांच कर रही है. इधर, चुनाव के माहौल में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. संभव है इसे लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़े तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.