ETV Bharat / crime

देवघर में 19 वर्षीय छात्र ने आग लगाकर की आत्महत्या, कर रहा था आईआईटी की तैयारी

देवघर में 19 वर्षीय छात्र ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र आईआईटी की तैयारी कर रहा था और कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवघर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

student committed suicide in Deoghar
student committed suicide in Deoghar
author img

By

Published : May 2, 2022, 2:02 PM IST

देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में 19 साल के एक होनहार छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने पहले अपने शरीर में आग लगाई, फिर छत से कूद गया. बताया जा रहा है कि छात्र आईआईटी की तैयारी कर रहा था और बीते कुछ दिनों से मानसिक परेशानी से गुजर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही देवघर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में नवजात को चूहे ने कुतरा, हालत गंभीर

मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के हटिया रोड के समीप का है, जहां 19 वर्षीय युवक अर्नब विशाल ने आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त छात्र के माता पिता घर में ही थे. मृतक के पिता एसबीआई गोड्डा में मैनेजर के रूप कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट मामले की तफ्तीश करने मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते एसपी

साक्ष्य जुटा रही पुलिस: देवघर एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है लेकिन साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिजनों ने कहा कि वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था और पढ़ाई को लेकर काफी प्रेशर में था. बताया जा रहा है कि छात्र ने अहले सुबह छत पर को खुद को आग लगाई और संभवतः छत से छलांग लगा दी लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं पड़ी. कुछ देर बाद इसकी जानकारी परिजन और स्थानीय लोगों को मिली. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में 19 साल के एक होनहार छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने पहले अपने शरीर में आग लगाई, फिर छत से कूद गया. बताया जा रहा है कि छात्र आईआईटी की तैयारी कर रहा था और बीते कुछ दिनों से मानसिक परेशानी से गुजर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही देवघर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में नवजात को चूहे ने कुतरा, हालत गंभीर

मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के हटिया रोड के समीप का है, जहां 19 वर्षीय युवक अर्नब विशाल ने आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त छात्र के माता पिता घर में ही थे. मृतक के पिता एसबीआई गोड्डा में मैनेजर के रूप कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट मामले की तफ्तीश करने मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते एसपी

साक्ष्य जुटा रही पुलिस: देवघर एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है लेकिन साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिजनों ने कहा कि वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था और पढ़ाई को लेकर काफी प्रेशर में था. बताया जा रहा है कि छात्र ने अहले सुबह छत पर को खुद को आग लगाई और संभवतः छत से छलांग लगा दी लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं पड़ी. कुछ देर बाद इसकी जानकारी परिजन और स्थानीय लोगों को मिली. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.