रांची: राजधानी के लिली हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बीते शुक्रवार को तुपुदाना इलाके में रहने वाली महिला लिली की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. चार दिन के भीतर ही रांची पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में विरेंद्र मिंज और अनिकेत तिर्की शामिल हैं. दोनों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें: मालम्बिका सिन्हा हत्याकांड का खुलासा, रांची पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट का राज खुलने के डर से की थी हत्या
नशे में चल गई गोली: पूछताछ में आरोपी विरेंद्र ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन लिली ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. वह आरोपी अनिकेत के साथ स्कार्पियो गाड़ी में उससे मिलने के लिए गया. सिलादोन में विरेंद्र की बहन रहती है. लिली और उसके बेटे के साथ वह और अनिकेत बहन से मिलने के लिए जाने लगा. इस दौरान वह और अनिकेत काफी नशे में थे. अनिकेत से चलती गाड़ी में गलती से पिस्टल से गोली चल गई और सीधे लिली के सिर में लग गई. मौके पर ही लिली की मौत हो गई. जिसके बाद वे लोग लिली और उसके बच्चे को चांद गांव वाले रास्ते में फेंक दिए. इसके बाद वह और अनिकेत सीधे भाग निकले. उन्हें यह नहीं मालूम था कि लिली की बेटा पुलिस को सारी जानकारी दे देगा. विरेंद्र ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन जितेंद्र उसके साथ नहीं था. हालांकि पुलिस दोनों के बयान को झूठ मान रही है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.
लगातार बदल रहा था लोकेशन: तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लिली का शव मिलने के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस की टीम महुआटांड़ स्थित आरोपियों के परिजनों पर लगातार दबिश बनायी हुई थी. आरोपी विरेंद्र लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था. इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी नगड़ी स्थित आरोपी जितेंद्र के घर में है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. रांची पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्टल के अलावा गोली भी बरामद की है.
चार दिन पहले हुई थी हत्या: टाटीसिलवे की रहने वाली लिली खाखा बीते शुक्रवार को प्रेमी विरेंद्र के साथ स्कार्पियो गाड़ी में अपने बेटे प्रिंस के साथ निकली थी. इसी दौरान विरेंद्र ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी लिली और उसके बेटे को दस माइल के समीप चांद गांव के रास्ते में फेंक कर फरार हो गए. मामले में लिली के पति कुलभूषण के बयान पर विरेंद्र और जितेंद्र के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है.