ETV Bharat / crime

रांची में 90 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार - Khadagadha Bus Stand Ranchi

रांची में हत्या (Ranchi Crime News) की एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है. जिसमें नाबालिग रिक्शा चालक ने एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी है. महिला की हत्या रिक्शा भाड़ा को लेकर हुए विवाद के बाद पत्थर से कूचकर की गई है.

Ranchi Crime News
Ranchi Crime News
author img

By

Published : May 28, 2022, 8:08 AM IST

रांची: राजधानी रांची के चुटिया इलाके में बुजुर्ग महिला रुक्मिणी देवी हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्या के पीछे 15 साल के नाबालिग का हाथ है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नाबालिग ने 90 रुपये के विवाद में 65 वर्षीय महिला रुक्मिणी देवी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने बुजुर्ग महिला के पास से 1940 रुपये भी लूट लिया था.

इसे भी पढ़ें: रांगा में सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या, जामुन बेचकर लौटते वक्त आरोपी ने खो दिया आपा


कैसे हुई घटना: दरअसल बुजुर्ग महिला कोयला बेचती थी, इस वजह से कोयला की ढु़लाई उसी रिक्शे से करती थी, जिसे नाबालिग चलाता था. घटना वाले दिन नाबालिग ने बुजुर्ग महिला का कोयला ढुलाई किया था. इसके एवज में 100 रुपये बाकी था, इसके बाद महिला उसे लेकर गोबर चुनने के लिए घर से करीब एक किलोमीटर दूर ले गई. जहां, उसने एक किलाेमीटर का भाड़ा जोड़कर 110 रुपये मांगे, लेकिन महिला उसे 20 रुपये दे रही थी. इसपर नाबालिग भड़क गया और बोला पूरे पैसे दो वरना ठीक नहीं होगा. जिसके बाद महिला ने नबालिग को एक थप्पड़ जड़ दिया और उसे गालियां भी दी. इसपर नाबालिग गुस्से में आया और बगल में रखे एक पत्थर को उठाकर उसके सिर पर मार दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

फरार होने की कोशिश कर रहा था नाबालिग: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद नबालिग अपने पिता और भाई के साथ बिहार के सासाराम भाग रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे खादगाढ़ा बस स्टैंड से दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद नाबालिग लड़के के पास से खून लगे कपड़े और लूटे गए रकम में से 900 रुपये बरामद किए गए. चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग महिला के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहता है.

बटुआ लूटकर भागा था नाबालिग: पुलिस की पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि 110 रुपए के एवज में वह उसे 20 रुपए दे रही थी, जबकि उसके बटुए में नोटों की गड्डी थी. नाबालिग ने उससे कहा कि वह पैसे रहते हुए भी क्यों नहीं दे रही है तो महिला उससे उलझ गई. इस दौरान महिला को पत्थर से मारकर वह पैसा लूटने लगा लेकिन महिला ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद नाबालिग ने महिला के सिर पर कई बार पत्थर से वार कर दिया और बटुआ लेकर फरार हो गया. बटुए में 1940 रुपए थे, जिसमें से एक हजार रुपए का उसने शराब पी लिया. बाकी पैसे बिहार भागने के सिए बचाकर रखे थे.

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: पुलिस ने हत्यारे की तलाश में आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर की. सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल की ओर आने-जाने वालों को देखा गया. इसपर वह नाबालिग घटना के समय घटनास्थल की ओर आता और जाता दिखा. इसपर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. नबाालिग आरोपी घर छोड़कर इधर-उधर रहने लगा. इस बीच शुक्रवार को वह बिहार भागने की तैयारी में था. पुलिस को सूचना मिली कि सासाराम जाने वाली बस से भागने वाला है. इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. मौके से आरोपी के पिता और भाई भी हिरासत में लिए गए थे. जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

रांची: राजधानी रांची के चुटिया इलाके में बुजुर्ग महिला रुक्मिणी देवी हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्या के पीछे 15 साल के नाबालिग का हाथ है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नाबालिग ने 90 रुपये के विवाद में 65 वर्षीय महिला रुक्मिणी देवी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने बुजुर्ग महिला के पास से 1940 रुपये भी लूट लिया था.

इसे भी पढ़ें: रांगा में सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या, जामुन बेचकर लौटते वक्त आरोपी ने खो दिया आपा


कैसे हुई घटना: दरअसल बुजुर्ग महिला कोयला बेचती थी, इस वजह से कोयला की ढु़लाई उसी रिक्शे से करती थी, जिसे नाबालिग चलाता था. घटना वाले दिन नाबालिग ने बुजुर्ग महिला का कोयला ढुलाई किया था. इसके एवज में 100 रुपये बाकी था, इसके बाद महिला उसे लेकर गोबर चुनने के लिए घर से करीब एक किलोमीटर दूर ले गई. जहां, उसने एक किलाेमीटर का भाड़ा जोड़कर 110 रुपये मांगे, लेकिन महिला उसे 20 रुपये दे रही थी. इसपर नाबालिग भड़क गया और बोला पूरे पैसे दो वरना ठीक नहीं होगा. जिसके बाद महिला ने नबालिग को एक थप्पड़ जड़ दिया और उसे गालियां भी दी. इसपर नाबालिग गुस्से में आया और बगल में रखे एक पत्थर को उठाकर उसके सिर पर मार दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

फरार होने की कोशिश कर रहा था नाबालिग: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद नबालिग अपने पिता और भाई के साथ बिहार के सासाराम भाग रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे खादगाढ़ा बस स्टैंड से दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद नाबालिग लड़के के पास से खून लगे कपड़े और लूटे गए रकम में से 900 रुपये बरामद किए गए. चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग महिला के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहता है.

बटुआ लूटकर भागा था नाबालिग: पुलिस की पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि 110 रुपए के एवज में वह उसे 20 रुपए दे रही थी, जबकि उसके बटुए में नोटों की गड्डी थी. नाबालिग ने उससे कहा कि वह पैसे रहते हुए भी क्यों नहीं दे रही है तो महिला उससे उलझ गई. इस दौरान महिला को पत्थर से मारकर वह पैसा लूटने लगा लेकिन महिला ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद नाबालिग ने महिला के सिर पर कई बार पत्थर से वार कर दिया और बटुआ लेकर फरार हो गया. बटुए में 1940 रुपए थे, जिसमें से एक हजार रुपए का उसने शराब पी लिया. बाकी पैसे बिहार भागने के सिए बचाकर रखे थे.

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: पुलिस ने हत्यारे की तलाश में आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर की. सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल की ओर आने-जाने वालों को देखा गया. इसपर वह नाबालिग घटना के समय घटनास्थल की ओर आता और जाता दिखा. इसपर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. नबाालिग आरोपी घर छोड़कर इधर-उधर रहने लगा. इस बीच शुक्रवार को वह बिहार भागने की तैयारी में था. पुलिस को सूचना मिली कि सासाराम जाने वाली बस से भागने वाला है. इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. मौके से आरोपी के पिता और भाई भी हिरासत में लिए गए थे. जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.