ETV Bharat / crime

Murder in Ranchi: दुकान के बाहर सोए शख्स की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गई. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-राकर बुरा हाल है.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:46 AM IST

रांची: राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से मर्डर (Murder in Tatisilwai) का मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र के महीलौंग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान टाटीसिलवे इलाके के रहने वाले बुधराम के रूप में हुई है. 45 वर्षीय बुधराम की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. मामले की जानकारी मिलने पर टाटीसिलवे पुलिस मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Murder in Gumla: गुमला में 1500 रुपए के लिए दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

सीमेंट दुकान में करता था काम: पुलिस के अनुसार बुधराम टाटीसिलवे के महीलौंग स्थित सीमेंट दुकान में काम किया करता था और रात में दुकान के बाहर ही सोता था. बुधवार की रात भी वह अपने घर से खाना खाकर दुकान में सोने के लिए ही गया था, लेकिन इसी बीच देर रात किसी ने पत्थर से कूच कर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बुधराम को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

पूछताछ जारी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: बुधराम की हत्या किन वजहों से की गई, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है ताकि हत्यारों का कोई सुराग मिल सके. उधर बुधराम की हत्या के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बुधराम की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वह सीमेंट की दुकान में काम करता था और रखवाली के लिए सीमेंट दुकान के बाहर ही सोया करता था.

रांची: राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से मर्डर (Murder in Tatisilwai) का मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र के महीलौंग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान टाटीसिलवे इलाके के रहने वाले बुधराम के रूप में हुई है. 45 वर्षीय बुधराम की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. मामले की जानकारी मिलने पर टाटीसिलवे पुलिस मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Murder in Gumla: गुमला में 1500 रुपए के लिए दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

सीमेंट दुकान में करता था काम: पुलिस के अनुसार बुधराम टाटीसिलवे के महीलौंग स्थित सीमेंट दुकान में काम किया करता था और रात में दुकान के बाहर ही सोता था. बुधवार की रात भी वह अपने घर से खाना खाकर दुकान में सोने के लिए ही गया था, लेकिन इसी बीच देर रात किसी ने पत्थर से कूच कर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बुधराम को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

पूछताछ जारी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: बुधराम की हत्या किन वजहों से की गई, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है ताकि हत्यारों का कोई सुराग मिल सके. उधर बुधराम की हत्या के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बुधराम की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वह सीमेंट की दुकान में काम करता था और रखवाली के लिए सीमेंट दुकान के बाहर ही सोया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.