ETV Bharat / crime

धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली साइबर क्राइम की टीम धनबाद पहुंची, जिसमें 50 अधिकारी शामिल थे. स्पेशल टीम ने यहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की यह स्पेशल टीम झारखंड समेत देश के सात राज्यों में छापेमारी कर रही है.

cyber criminals arrested in Dhanbad
cyber criminals arrested in Dhanbad
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 2:19 PM IST

धनबाद: दिल्ली स्पेशल सेल साइबर क्राइम ब्रांच की सात सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. दिल्ली साइबर क्राइम की टीम (Delhi Cyber Crime Team) ने यहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, झारखंड के साथ साथ देशभर के सात अलग-अलग राज्यों में दिल्ली साइबर पुलिस छापेमारी कर रही है. नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (National Cyber Crime Portal) में साइबर ठगी के कुल 51 मामले दर्ज हैं और इन सभी 51 मामलों के तार एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े हैं. यह नंबर कॉमन है, जिसका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया गया है.

इसे भी पढ़ें: तीन राज्यों की पुलिस ने रामगढ़ के होटल में मारा छापा, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली से आई स्पेशल सेल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक धनबाद से 6, जामताड़ा से 2 और सूरत से 12, यानी कुल मिलाकर 20 साइबर अपराधियों को दिल्ली स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल 41 लाख से अधिक का साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस के मुताबिक यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है. दिल्ली स्पेशल सेल की टीम में शामिल 50 अधिकारी धनबाद, जामताड़ा, मुंबई, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी कर रही है.

दिल्ली साइबर क्राइम सेल के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि देश भर में कुल 7 टीमें अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है. अब तक धनबाद समेत अन्य राज्यों से 20 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर कुल 51 मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में हर बार एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है. मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देशभर में छापेमारी चल रही है. फिलहाल, 41 लाख की पर ठगी का मामला सामने आया. दिल्ली पुलिस स्पेशल साइबर सेल के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आंकड़ा 41 लाख से भी अधिक जा सकता. विभिन्न राज्यों से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दिल्ली स्पेशल साइबर की छापेमारी जारी है. दिल्ली पुलिस का अनुमान है कि कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

जानकारी देते सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार

धनबाद: दिल्ली स्पेशल सेल साइबर क्राइम ब्रांच की सात सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. दिल्ली साइबर क्राइम की टीम (Delhi Cyber Crime Team) ने यहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, झारखंड के साथ साथ देशभर के सात अलग-अलग राज्यों में दिल्ली साइबर पुलिस छापेमारी कर रही है. नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (National Cyber Crime Portal) में साइबर ठगी के कुल 51 मामले दर्ज हैं और इन सभी 51 मामलों के तार एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े हैं. यह नंबर कॉमन है, जिसका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया गया है.

इसे भी पढ़ें: तीन राज्यों की पुलिस ने रामगढ़ के होटल में मारा छापा, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली से आई स्पेशल सेल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक धनबाद से 6, जामताड़ा से 2 और सूरत से 12, यानी कुल मिलाकर 20 साइबर अपराधियों को दिल्ली स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल 41 लाख से अधिक का साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस के मुताबिक यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है. दिल्ली स्पेशल सेल की टीम में शामिल 50 अधिकारी धनबाद, जामताड़ा, मुंबई, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी कर रही है.

दिल्ली साइबर क्राइम सेल के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि देश भर में कुल 7 टीमें अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है. अब तक धनबाद समेत अन्य राज्यों से 20 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर कुल 51 मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में हर बार एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है. मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देशभर में छापेमारी चल रही है. फिलहाल, 41 लाख की पर ठगी का मामला सामने आया. दिल्ली पुलिस स्पेशल साइबर सेल के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आंकड़ा 41 लाख से भी अधिक जा सकता. विभिन्न राज्यों से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दिल्ली स्पेशल साइबर की छापेमारी जारी है. दिल्ली पुलिस का अनुमान है कि कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

जानकारी देते सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार
Last Updated : Mar 25, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.