जामताड़ा: जिले में साइबर थाना (Cyber Police Station) और फतेहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जंगल में साइबर ठगी (Cyber Crime) का पैसा बंटवारा कर रहे चार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 20 हजार रुपये सहित मोबाइल, एटीएम और सिम कार्ड बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: 97 लाख की साइबर ठगी मामले में 3 और अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस के अधिकारी से की थी धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैराबनी जंगल में साइबर ठगी का पैसा का बंटवारा कर रहे साइबर अपराधियों के अड्डे पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की, जहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जामताड़ा साइबर थाना और फतेहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों में मुस्तकीम अंसारी, महबूब अंसारी, जितेंद्र और शत्रुघ्न बुराई शामिल है. इन सभी के पास से पुलिस ने 2 लाख 20 हजार रुपये नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड और 12 सिम कार्ड बरामद किया है.
गिरफ्तार अपराधी पहले भी जा चुका है जेल
साइबर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों साइबर अपराधी फतेहपुर थाना के खैराबनी जंगल में साइबर ठगी कर पैसा को आपस में बंटवारा कर रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना और साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अपराधी पहले भी जेल जा चुका है, गिरफ्तार सभी अपराधी तीन-चार साल से साइबर अपराध में जुड़े हुए हैं, सभी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज की गई है और कार्रवाई की जा रही है.