रांची: नए साल को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. पर्यटक स्थलों में सैलानियों की चहल-पहल भी देखी जा रही है. सैलानी पूरे साल भर की थकान को नए साल में इंजॉय कर भुलाना चाहते हैं. लोग एक नए संकल्प के साथ आने वाले साल में प्रवेश करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-सरायकेला पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, अपराध की योजना बना रहे थे अपराधी
युवा वर्ग नए साल को लेकर सबसे ज्यादा संकल्प लेते हैं. युवा खुद संकल्प कर रहे हैं कि बीते साल में जो गलतियां हुई हैं उसे आने वाले साल में दोबारा नहीं दोहराएंगे. ईटीवी भारत से युवाओं ने बातचीत में कहा कि आने वाले साल में अपने सेहत पर विशेष ध्यान देंगे.
वहीं, कुछ युवाओं ने कहा कि इस बार पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे और जमकर पढ़ाई करेंगे. युवाओं का कहना है कि जिस तरह से पूरा देश नशे की गिरफ्त में जा रहा है उसे नशा मुक्त बनाने पर एक कदम बढ़ाएंगे. इसके साथ ही युवाओं ने कहा कि इस बार प्लास्टिक मुक्त भारत का निर्माण करेंगे.