ETV Bharat / city

रांची: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत - पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को मारी गोली

रांची के पंडरा इलाके में पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पंडरा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि अपने घर में रखे अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए विपिन ने आत्महत्या कर ली है.

Youth shot himself after a dispute with his wife in ranchi
युवक ने खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:46 AM IST

रांची: पंडरा इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. मृतक का नाम विपिन कुमार कच्छप है. वह बनहोरा का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार कच्छप का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद गुस्से में अपने घर में रखा अवैध पिस्टल निकाला और अपने पेट पर पॉइंट करते हुए गोली मार ली. इसकी सूचना मिलने के बाद पंडरा थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में लेकर देवकमल अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचते ही विपिन की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: भरनो पहुंचा 22 जंगली हाथियों का झुंड, खौफ में ग्रामीण

शव को फिलहाल शीत गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पंडरा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि अपने घर में रखे अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए विपिन ने आत्महत्या कर ली है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया है. संबंधित पिस्टल की जांच के लिए पुलिस एफएसएल भेजेगी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अब यह पता लगाएगी कि विपिन के पास हथियार कहां से आया.

रांची: पंडरा इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. मृतक का नाम विपिन कुमार कच्छप है. वह बनहोरा का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार कच्छप का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद गुस्से में अपने घर में रखा अवैध पिस्टल निकाला और अपने पेट पर पॉइंट करते हुए गोली मार ली. इसकी सूचना मिलने के बाद पंडरा थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में लेकर देवकमल अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचते ही विपिन की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: भरनो पहुंचा 22 जंगली हाथियों का झुंड, खौफ में ग्रामीण

शव को फिलहाल शीत गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पंडरा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि अपने घर में रखे अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए विपिन ने आत्महत्या कर ली है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया है. संबंधित पिस्टल की जांच के लिए पुलिस एफएसएल भेजेगी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अब यह पता लगाएगी कि विपिन के पास हथियार कहां से आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.