रांची: राजधानी रांची के ठाकुरगांव इलाके में सात हजार रुपये के लिए युवक की हत्या कर दी गयी (Youth murdered for seven thousand rupees). इसके बाद शव को खेत में ही दफना दिया गया. जानकारी के अनुसार मोती नाम का युवक गायब था. उसकी गुमशुदगी को लेकर पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद रविवार को लाश बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: 15 लाख का इनामी हुलाश यादव गिरफ्तार, मुंबई में बना रखा था ठिकाना
घटना के संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मोती नायक का छतीश्वर लोहरा से 7 हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद छतीश्वर लोहरा ने अपने सहयोगियों बीरबल लोहरा, रवि लोहरा, बसंत लोहरा, मनक करमाली और शिवलाल लोहरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों की निशानदेही पर निकला शव: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुरुमगड़ा गांव स्थित खेत के मेड़ से पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हत्या कर दफनाए गए शव को रविवार को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतक युवक की पहचान ठाकुरगांव निवासी खुदिल नायक के पुत्र मोती नायक रूप में की गई है.
गुमशुदगी का दर्ज कराया था मामला: युवक के पिता ने 17 सितंबर को थाना में अपने पुत्र के लापता होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिले सुराग के आधार पर मुरुमगड़ा निवासी छितेश्वर लोहरा को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी छितेश्वर लोहरा ने अपने सहयोगियों के साथ युवक का अपहरण करके हत्या कर गांव के खेत में शव दफनाने की बात स्वीकारी. पुलिस ने आरोपी के बताए सुराग के आधार पर दंडाधिकारी सह सीओ बुढ़मू शंकर कुमार विद्यार्थी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिसका परिजन अंतिम संस्कार कर सकेंगे.