रांची: डोरंडा के कुरैशी मोहल्ला में 24 मई की रात हुई गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई. इस मामले में फायरिंग करने वाला आरोपी जिलानी कुरैशी ने 27 मई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
गौरतलब है कि 24 मई की रात ईद की रात थी, उस दिन कुरैशी मोहल्ले में फैसल कुरैसी को जिलानी कुरैशी ने गोली मार दी थी. 22 वर्षीय फैसल कुरैसी के गर्दन में गोली लगी थी. आनन-फानन नें उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. फैसल कुरैशी को गोली मारने के बाद जिलानी कुरैसी वहां से फरार हो गया. पुलिस को अपने बयान में फैसल कुरैसी ने बताया था कि जिलानी कुरैसी ने पीछे से गोली चलाया था. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी हालांकि, आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: बंगाल से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लीडर से 6 लाख की लूट, 6 नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम
वहीं, एक और मामले में रांची के लोअर बाजार थाना अंतर्गत इस्लामनगर निवासी मोहम्मद मुख्तार को चोरी के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया है. मुख्तार पर अपने ही बस्ती के रहने वाले महिला के घर से दो मोबाइल और गहना चोरी करने का आरोप है. पुलिस की जांच में आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. महिला की ओर से इस मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने आरोपी के पहचान के बाद उसे गिरफ्तार किया.