रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस 25 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी. कार्यक्रम की जानकारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने मंगलवार को स्टेट हेड क्वार्टर में दी.
उन्होंने कहा कि निजीकरण, विस्थापन, बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग, भूमि अधिग्रहण, बिजली पानी और आम जनता की समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. ताकि सोई हुई रघुवर सरकार को जगाया जा सके. उन्होंने कहा कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढे़ं- ST जमीन मामले पर सदन में हेमंत को आया गुस्सा, कहा- साबित होने पर दे देंगे इस्तीफा
सरकार के खिलाफ जताएगी विरोध
बता दें कि इन दिनों राज्य में मॉब लिंचिंग ज्वलंत मुद्दे के रूप में सामने आई है. इससे अलावा आम लोग बिजली पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस पहले भी जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करती आई है और अब विधानसभा का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध जताएगी.