रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चिंता जताते हुए बेरोजगारों का आंकड़ा जुटाने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए शुक्रवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर लोग मिस कॉल कर बेरोजगार होने का आंकड़ा दे सकते हैं.
इसके साथ ही बेरोजगारी को दर्शाने के लिए अनोखे अंदाज में लिट्टी बेचकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया है. क्योंकि यूथ कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उसे नहीं निभा पाई और देश के लोगों को मुख्य मुद्दों से भटका रही है.
झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रभारी दीपक मिश्रा ने कहा कि देश में मोदी सरकार सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे को सामने लाकर लोगों को उलझा रही है और जनता की जो तकलीफ है मुख्य मुद्दे हैं उससे भटकाने का काम कर रही है. कांग्रेस का मानना है कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है और 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर मोदी सरकार में सामने आई है.
ये भी पढे़ं: आजीवन कारावास की सजा काट रहे 4 कैदियों को मिली आजादी, रिहा होते ही कहा- करेंगे नई शुरुआत
ऐसे में यूथ कांग्रेस एनआईयू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट) की मांग करते हुए बेरोजगारी का रजिस्टर बनाने और आंकड़ा जुटाने की मुहिम चला रही है, जिससे पता चल सके कि कितने लोग बेरोजगार हैं और कितनों को रोजगार मिला. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने टोल फ्री नंबर 81519 94411 जारी करते हुए कहा कि मिस कॉल के माध्यम से बेरोजगारों का आंकड़ा जुटाया जाएगा और उसकी लिस्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाएगी ताकि सरकार बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर गंभीरता से सोचे. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बड़े कंपनियों और सरकारी नौकरियों में खाली पद की वजह से ही बेरोजगारी नहीं है बल्कि सरकार के निर्णय से भी बेरोजगारी बढ़ रही है.