रांचीः 59 चाइनीज ऐप में शामिल टिक टॉक बैन होने पर रांची के युवाओं ने केक काटकर जश्न मनाया है. इन युवाओं का कहना है कि देश और यहां के युवाओं के लिए केंद्र सरकार का यह बेहतर कदम है. युवा बेवजह अपना समय इन चाइनीज ऐप के जरिए बर्बाद कर रहे थे.
ये भी पढे़ं- डॉक्टर्स डे: कोरोना काल में मिसाल पेश कर रही चिकित्स्कों की यह टीम, 24 घंटे दे रहे सेवा
राष्ट्र सर्वोपरी
इन युवाओं का यह भी कहना है कि पहले की अपेक्षा में पिछले कुछ वर्षों से युवाओं में राष्ट्रभक्ति बड़ी है. इसलिए राष्ट्र के प्रति झारखंड के भी युवा समर्पित है और केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए सभी फैसलों का युवा वर्ग समर्थन जरुर करेंगे, क्योंकि राष्ट्रहित सर्वोपरि है.
पढ़ाई-लिखाई के आलावा शारीरिक खेलकूद भी हो रहा था प्रभावित
पढ़ाई लिखाई के अलावा खेलकूद भी बंद हो गया था और यह आदत में शुमार हो गया था. अब ऐसे ऐप का बैन हो जाना भारत में यहां के युवाओं के लिए फायदेमंद है और युवा अब अपने दिनचर्या में भी बदलाव करेंगे. यह एक अच्छा संकेत है इस दौरान खुशी में इन युवाओं ने केक भी काटा और जश्न मनाया.