रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
एक की मौत
दुर्घटना में राहे थाना क्षेत्र के बिनाधर महतो की मौत ज्यादा खून निकलने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई. वहीं अन्य बाइक में सवार सोनाहातू थाना क्षेत्र का दीपक कुमार मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- मार्च से पहले होगी किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी बढ़ाने में भारत सरकार डाल रही है अड़ंगा: रामेश्वर उरांव
रिम्स रेफर
डॉक्टर के अनुसार, दीपक कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल दीपक कुमार मुंडा को तत्काल इलाज के लिए बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.