रांची: गुरुवार को रांची के डोरंडा इलाके में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के बाद एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम इब्राहिम धान है और वह हिनू न्यू शुक्ला कॉलोनी में ही रहता था. सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने छत से कूदकर दी जान, डिप्रेशन को बताया जा रहा वजह
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को बुजुर्ग महिला जो न्यू शुक्ला कॉलोनी में रहती है. उसके घर के बगल में इब्राहिम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. गुरुवार की सुबह महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, उन्हें देखकर इब्राहिम उनके पास पहुंचा. किसी बात को लेकर इब्राहिम बुजुर्ग महिला के साथ उलझ गया. महिला के साथ मारपीट शुरू कर दिया, उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगा. उसका गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया. इसी बीच उनकी आवास सुनकर आसपास के लोगों के साथ इब्राहिम की पत्नी भी घर से बाहर निकली. बुजुर्ग महिला को इब्राहिम के चंगुल से छुड़ाया गया. इसी बीच इब्राहिम अपनी पत्नी को भी मारने लगा. जिसके बाद इब्राहिम दौड़ते हुए तीसरे मंजिल की ओर भागा. पीछे से उसकी पत्नी भी दौड़ी. इसी क्रम में इब्राहिम तीसरे मंजिल से कूद गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग इब्राहिम को पास के एक अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डोरंडा थानेदार रमेश कुमार ने बताया कि मृतक इब्राहिम मानसिक रूप से कमजोर था.
लॉकडाउन होने से था परेशान
स्थानीय लोगों के अनुसार इब्राहिम लॉकडाउन होने की वजह से काफी परेशान था. काम-धाम ठप पड़ गया था. ज्यादातर वह घर पर ही रहता था. तनाव के कारण वह अक्सर मोहल्ले में भी लोगों के साथ झगड़ा करता रहता था.