रांचीः राजधानी के रांची विश्वविद्यालय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. विवि का योग विभाग और बिहार मोतिहारी स्थित स्कूल ऑफ एजुकेशन महात्मा गांधी सेंट्रल विवि के संयुक्त तत्वाधान में 21 से 25 जून तक योग पर एक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करेगा. इस डेवलपमेंट प्रोग्राम का विषय है योगा फॉर लाइफ इन स्किल डेवलपमेंट.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
विश्व योग दिवस के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय का योग विभाग इसका आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. पहली बार योग विभाग का किसी केंद्रीय स्तर के विश्वविद्यालय के साथ एक शैक्षणिक साझा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसके मुख्य संरक्षक रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा हैं. विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रोग्राम को लेकर रांची विश्वविद्यालय के साथ-साथ मोतिहारी के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षक और पदाधिकारी भी उत्साहित है. इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति स्वामी आत्मानंद महाराज ऑनलाइन संबोधित करेंगे.
और पढ़ें- गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई
रांची विश्वविद्यालय और सेंट्रल विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. योग दिवस के दिन शुरू हो रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी और प्रति कुलपति कामिनी कुमार भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं वहीं विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे की निगरानी में तमाम गतिविधियां संचालित हो रही हैं.