रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि फरवरी में इसकी परीक्षा ली गई थी. देश भर से 6.52 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें यश कुमार झारखंड के टॉपर बने हैं.
ये भी पढ़ें- JAC अध्यक्ष और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप, सीएम के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
दरअसल, इस साल जेईई मेन की परीक्षा 4 बार आयोजित की गई. फरवरी माह में ली गई परीक्षा का परिणाम सोमवार देर शाम जारी किया गया. यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच पूरे देश भर में ली गई थी. इस परिणाम के मुताबिक देश भर में 6 स्टूडेंट ने ही 100 एनटीए हासिल किए हैं.
देश भर में यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में झारखंड के यश कुमार को 99.95 अंक प्राप्त हुए हैं. यश झारखंड के टॉपर बने हैं.