ETV Bharat / city

YAAS UPDATES: झारखंड में यास तूफान का तांडव जारी, नदियों में बढ़ा जलस्तर

author img

By

Published : May 27, 2021, 7:09 AM IST

Updated : May 27, 2021, 9:57 PM IST

yaas cyclone updates in jharkhand
झारखंड में यास तूफान

19:58 May 27

सरायकेला में यास तूफान का असर: 70 बच्चों ने स्कूल की छत पर जमाया डेरा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले में यास तूफान (yaas cyclone) का असर दिखने लगा है. यहां राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीम खांदा पौराणिक मंदिर के पास मौजूद मस्ती की पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले तकरीबन 70 बच्चे बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं. सभी बच्चों ने स्कूल के छत के ऊपर डेरा जमाया हुआ है और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

19:45 May 27

भारी बारिश के खूंटी में टूटा पुल

देखें वीडियो

यास तूफान के बाद लगातार हो रही बारिश से रांची जिले के तमाड़ प्रखंड अंतर्गत कांची नदी पर बना हाराडीह बूढ़ाडीह पुल(Haradih Budhadih Bridge) गुरुवार को गिर गया. करोड़ों की लागत से बना यह पुल चक्रवाती तूफान यास के कारण हो रही बारिश में ध्वस्त हो गया. यह पुल तमाड़, बुंडू और सोनाहातू को जोड़ता है. तीन साल पहले ही करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ था. अब तक कांची नदी पर बने सोनाहातू का हारीन पुल और तमाड़ का बामलाडीह पुल पहले ही ध्वस्त हो चुका है. पुल के गिरने के पीछे भ्रष्टाचार की भी बात की जा रही है.

16:48 May 27

दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद

दशम फॉल

रांची: चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) से हर तरफ जहां तबाही का मंजर दिख रहा है और बारिश से नदी, तालाब और खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है वहीं, दूसरी तरफ रांची के पंचपरगनिया इलाके का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल(dasham fall) में चार चांद लग गए हैं. भारी बारिश के चलते दशम फॉल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. अमूमन बारिश के मौसम में भी इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है. लेकिन, यास तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के चलते दशम फॉल काफी खूबसूरत दिख रहा है.

16:42 May 27

यास ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

रांची: पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर में 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुआ. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. वहीं, 13 मई 2015 को 75.6 मिमी बारिश रांची में रिकॉर्ड किया गया था. मई में रांची में इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. 26 और 27 मई के बीच 24 घंटे के अंदर रांची में रिकॉर्ड 151 मिलीमीटर बारिश हुई है.

13:56 May 27

यास हुआ कमजोर

yaas cyclone updates in jharkhand
अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

चक्रवाती तूफान यास की वजह से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश 28 मई जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. यास तूफान जमशेदपुर, तमाड़, खूंटी होते हुए रांची पहुंच गया है. जिसके कारण झमाझम बारिश हो रही है. वहीं झारखंड के सभी जिलों में बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी जिले पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं जमशेदपुर में 102 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यास तूफान झारखंड में प्रवेश करने के बाद ही यह तूफान कमजोर पड़ गया. चक्रवाती तूफान बिहार में प्रवेश करने के साथ या फिर झारखंड की सीमा समाप्त होने पर पूरी तरह से कमजोर हो जाएगा. झारखंड में इसके कमजोर हो जाने से राज्य मे जो 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना थी वह समाप्त हो जाएगी हालांकि तब तक झारखंड में बारिश होती रहेगी.

13:52 May 27

खूंटी में यास का असर

यास तूफान की दस्तक से खूंटी में तबाही के निशान खूब देखे जा सकते हैं. यास चक्रवाती तूफान का असर खूंटी जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश से नदी और नाले सभी उफान पर हैं. यास ने सबसे पहले खूंटी की बिजली व्यवस्था को ठप्प कर दिया है. दूसरी तरफ जहां-तहां सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं अड़की से बीरबांकी का संपर्क टूट गया है

12:17 May 27

रामगढ़ में यास का असर

जानकारी देते रामगढ़ संवाददाता

यास चक्रवात का असर रामगढ़ में भी अब देखने को मिल रहा है. तूफान के चलते लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. देर रात से बारिश लगातार तेज हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव जैसी समस्या भी उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिख रहे हैं. बारिश के कारण तालाब, सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि लोग घरों में ही रहें.

12:06 May 27

बीच मझधार में फंसी गाड़ी

नदी में फंसी गाड़ी

बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का असर झारखंड के कई जिलों में देखा जा रहा है. लातेहार जिले में इस तूफान के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तुपू हेसला गांव के पास बुधवार की शाम धरधरी नदी पार कर रही बोलेरो अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई. बोलेरो बारात लेकर नदी पार कर रही थी. तभी तेज धार में फंसकर बहने लगी. नदी में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

10:54 May 27

राजधानी में यास की एंट्री

रांची में कोरोना का असर

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद यास तूफान रांची में प्रवेश कर चुका है जिसके कारण झमाझम बारिश शुरू हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं रांची में हवा 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चल रही है जिसको लेकर राजधानीवासियों के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अभिषेक आनंद के अनुसार चक्रवाती तूफान ने देर रात में ही झारखंड में दस्तक दे दी थी. पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती जिले से होते हुए तूफान ने तेज रफ्तार से झारखंड में प्रवेश किया है जिसके बाद गुरुवार सुबह हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इस रफ्तार से जमशेदपुर होते हुए रांची में प्रवेश कर चुका है जिसका व्यापक असर रांची में देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से जगजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

10:42 May 27

यास ने ली रांची में दो की जान

यास तूफान के प्रभाव के कारण रांची में लगातार बारिश हो रही है. इसी वजह से राजधानी के धुर्वा इलाके में एक घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबने से एक मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई.

06:26 May 27

झारखंड में यास तूफान

रांचीः चक्रवाती तूफान ओडिशा के बाद झारखंड की ओर बढ़ चला है. आज राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि यास आज झारखंड में प्रवेश कर रहा है, लेकिन इसका असर पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में दिख रहा है.

यास चक्रवर्ती तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 मई को यास चक्रवर्ती तूफान झारखंड झारखंड में प्रवेश करते के साथ इसका प्रभाव और भी व्यापक हो जाएगा. 

यास चक्रवर्ती तूफान का सबसे अधिक झारखंड के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में असर दिखेगा. यहां मूसलाधार बारिश होगी. वही राज्य के मध्य भाग रांची, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, रामगढ़ और खूंटी जिले के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान 50 से 70 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलन सकती है. राज्य में चक्रवर्ती तूफान का प्रभाव 28 मई तक देखने को मिलेगा.

19:58 May 27

सरायकेला में यास तूफान का असर: 70 बच्चों ने स्कूल की छत पर जमाया डेरा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले में यास तूफान (yaas cyclone) का असर दिखने लगा है. यहां राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीम खांदा पौराणिक मंदिर के पास मौजूद मस्ती की पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले तकरीबन 70 बच्चे बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं. सभी बच्चों ने स्कूल के छत के ऊपर डेरा जमाया हुआ है और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

19:45 May 27

भारी बारिश के खूंटी में टूटा पुल

देखें वीडियो

यास तूफान के बाद लगातार हो रही बारिश से रांची जिले के तमाड़ प्रखंड अंतर्गत कांची नदी पर बना हाराडीह बूढ़ाडीह पुल(Haradih Budhadih Bridge) गुरुवार को गिर गया. करोड़ों की लागत से बना यह पुल चक्रवाती तूफान यास के कारण हो रही बारिश में ध्वस्त हो गया. यह पुल तमाड़, बुंडू और सोनाहातू को जोड़ता है. तीन साल पहले ही करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ था. अब तक कांची नदी पर बने सोनाहातू का हारीन पुल और तमाड़ का बामलाडीह पुल पहले ही ध्वस्त हो चुका है. पुल के गिरने के पीछे भ्रष्टाचार की भी बात की जा रही है.

16:48 May 27

दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद

दशम फॉल

रांची: चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) से हर तरफ जहां तबाही का मंजर दिख रहा है और बारिश से नदी, तालाब और खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है वहीं, दूसरी तरफ रांची के पंचपरगनिया इलाके का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल(dasham fall) में चार चांद लग गए हैं. भारी बारिश के चलते दशम फॉल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. अमूमन बारिश के मौसम में भी इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है. लेकिन, यास तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के चलते दशम फॉल काफी खूबसूरत दिख रहा है.

16:42 May 27

यास ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

रांची: पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर में 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुआ. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. वहीं, 13 मई 2015 को 75.6 मिमी बारिश रांची में रिकॉर्ड किया गया था. मई में रांची में इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. 26 और 27 मई के बीच 24 घंटे के अंदर रांची में रिकॉर्ड 151 मिलीमीटर बारिश हुई है.

13:56 May 27

यास हुआ कमजोर

yaas cyclone updates in jharkhand
अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

चक्रवाती तूफान यास की वजह से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश 28 मई जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. यास तूफान जमशेदपुर, तमाड़, खूंटी होते हुए रांची पहुंच गया है. जिसके कारण झमाझम बारिश हो रही है. वहीं झारखंड के सभी जिलों में बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी जिले पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं जमशेदपुर में 102 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यास तूफान झारखंड में प्रवेश करने के बाद ही यह तूफान कमजोर पड़ गया. चक्रवाती तूफान बिहार में प्रवेश करने के साथ या फिर झारखंड की सीमा समाप्त होने पर पूरी तरह से कमजोर हो जाएगा. झारखंड में इसके कमजोर हो जाने से राज्य मे जो 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना थी वह समाप्त हो जाएगी हालांकि तब तक झारखंड में बारिश होती रहेगी.

13:52 May 27

खूंटी में यास का असर

यास तूफान की दस्तक से खूंटी में तबाही के निशान खूब देखे जा सकते हैं. यास चक्रवाती तूफान का असर खूंटी जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश से नदी और नाले सभी उफान पर हैं. यास ने सबसे पहले खूंटी की बिजली व्यवस्था को ठप्प कर दिया है. दूसरी तरफ जहां-तहां सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं अड़की से बीरबांकी का संपर्क टूट गया है

12:17 May 27

रामगढ़ में यास का असर

जानकारी देते रामगढ़ संवाददाता

यास चक्रवात का असर रामगढ़ में भी अब देखने को मिल रहा है. तूफान के चलते लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. देर रात से बारिश लगातार तेज हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव जैसी समस्या भी उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिख रहे हैं. बारिश के कारण तालाब, सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि लोग घरों में ही रहें.

12:06 May 27

बीच मझधार में फंसी गाड़ी

नदी में फंसी गाड़ी

बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का असर झारखंड के कई जिलों में देखा जा रहा है. लातेहार जिले में इस तूफान के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तुपू हेसला गांव के पास बुधवार की शाम धरधरी नदी पार कर रही बोलेरो अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई. बोलेरो बारात लेकर नदी पार कर रही थी. तभी तेज धार में फंसकर बहने लगी. नदी में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

10:54 May 27

राजधानी में यास की एंट्री

रांची में कोरोना का असर

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद यास तूफान रांची में प्रवेश कर चुका है जिसके कारण झमाझम बारिश शुरू हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं रांची में हवा 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चल रही है जिसको लेकर राजधानीवासियों के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अभिषेक आनंद के अनुसार चक्रवाती तूफान ने देर रात में ही झारखंड में दस्तक दे दी थी. पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती जिले से होते हुए तूफान ने तेज रफ्तार से झारखंड में प्रवेश किया है जिसके बाद गुरुवार सुबह हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इस रफ्तार से जमशेदपुर होते हुए रांची में प्रवेश कर चुका है जिसका व्यापक असर रांची में देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से जगजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

10:42 May 27

यास ने ली रांची में दो की जान

यास तूफान के प्रभाव के कारण रांची में लगातार बारिश हो रही है. इसी वजह से राजधानी के धुर्वा इलाके में एक घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबने से एक मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई.

06:26 May 27

झारखंड में यास तूफान

रांचीः चक्रवाती तूफान ओडिशा के बाद झारखंड की ओर बढ़ चला है. आज राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि यास आज झारखंड में प्रवेश कर रहा है, लेकिन इसका असर पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में दिख रहा है.

यास चक्रवर्ती तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 मई को यास चक्रवर्ती तूफान झारखंड झारखंड में प्रवेश करते के साथ इसका प्रभाव और भी व्यापक हो जाएगा. 

यास चक्रवर्ती तूफान का सबसे अधिक झारखंड के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में असर दिखेगा. यहां मूसलाधार बारिश होगी. वही राज्य के मध्य भाग रांची, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, रामगढ़ और खूंटी जिले के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान 50 से 70 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलन सकती है. राज्य में चक्रवर्ती तूफान का प्रभाव 28 मई तक देखने को मिलेगा.

Last Updated : May 27, 2021, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.