रांची: झारखंड कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के तत्वधान में रामकृष्ण मिशन आश्रम में जिला स्तरीय रबी फसल को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में किसानों को तकनीकी रूप से खेती करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही रबी फसल में बुआई को लेकर बीज का भी वितरण किया. इस कार्यशाला में रांची उपायुक्त छवि रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- जामताड़ा के एक कार्यक्रम में भाग लेने दुमका पहुंचे सांसद, हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला
जिला उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि किसानों को प्रशिक्षण देकर एक कुशल किसान बनाने को लेकर झारखंड सरकार लगातार प्रयत्नशील है. किसानों की आय दुगनी करने को लेकर तरह-तरह के योजनाएं भी चला रही है. इसी कड़ी में यह जिला स्तरीय एक दिवसीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बीज वितरण भी किया गया है.