ETV Bharat / city

बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग - हटिया सटेशन पर यात्रियों को हुई स्क्रीनिंग

राज्य में लगातार ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1,200 श्रमिकों को झारखंड पहुंचाया गया. हटिया रेलवे स्टेशन से तमाम श्रमिकों को बस के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

special train reached Hatia
हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:47 AM IST

Updated : May 14, 2020, 1:44 PM IST

रांचीः झारखंड में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7:00 बजकर 30 मिनट पर हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1,200 श्रमिकों को झारखंड पहुंचाया गया. हटिया रेलवे स्टेशन से तमाम श्रमिकों को बस के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

देखें पूरी खबर
गौरतलब है कि लगातार ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. चेन्नई से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची थी. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में 24 कोच में लगभग 12 सौ यात्रियों को झारखंड लाया गया. हटिया रेलवे स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया. फिर बसों में सवार कर संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे

इस दौरान हटिया रेलवे स्टेशन में यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं संदिग्ध यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट भी हटिया रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम कार्यालय के पास किया गया. लगातार दक्षिण भारत के राज्यों से झारखंड के श्रमिक वापस लौट रहे हैं. ऐसे में बेंगलुरु, चेन्नई, केरल के कुछ जिलों के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है, फिलहाल लगातार यह गतिविधि जारी रहेगी.

वहीं, लॉकडाउन के बीच रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन में पहली बार दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस सामान्य यात्रियों को लेकर लगभग 10:00 बजे पहुंचेगी. इसे लेकर जिला पुलिस बल के साथ साथ रेल प्रशासन ने रांची रेलवे स्टेशन में भी व्यापक व्यवस्था कर रखी है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गतिविधियों को संचालित किया जाएगा.

special train reached Hatia
हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर को चारों ओर से लॉक कर दिया गया है. एग्जिट और इंट्रेंस के लिए जो स्थान निर्धारित हैं, उसी के जरिए यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश करने दिया जाएगा और प्लेटफार्म से बाहर भी किया जाएगा.

रांचीः झारखंड में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7:00 बजकर 30 मिनट पर हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1,200 श्रमिकों को झारखंड पहुंचाया गया. हटिया रेलवे स्टेशन से तमाम श्रमिकों को बस के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

देखें पूरी खबर
गौरतलब है कि लगातार ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. चेन्नई से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची थी. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में 24 कोच में लगभग 12 सौ यात्रियों को झारखंड लाया गया. हटिया रेलवे स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया. फिर बसों में सवार कर संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे

इस दौरान हटिया रेलवे स्टेशन में यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं संदिग्ध यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट भी हटिया रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम कार्यालय के पास किया गया. लगातार दक्षिण भारत के राज्यों से झारखंड के श्रमिक वापस लौट रहे हैं. ऐसे में बेंगलुरु, चेन्नई, केरल के कुछ जिलों के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है, फिलहाल लगातार यह गतिविधि जारी रहेगी.

वहीं, लॉकडाउन के बीच रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन में पहली बार दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस सामान्य यात्रियों को लेकर लगभग 10:00 बजे पहुंचेगी. इसे लेकर जिला पुलिस बल के साथ साथ रेल प्रशासन ने रांची रेलवे स्टेशन में भी व्यापक व्यवस्था कर रखी है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गतिविधियों को संचालित किया जाएगा.

special train reached Hatia
हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर को चारों ओर से लॉक कर दिया गया है. एग्जिट और इंट्रेंस के लिए जो स्थान निर्धारित हैं, उसी के जरिए यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश करने दिया जाएगा और प्लेटफार्म से बाहर भी किया जाएगा.

Last Updated : May 14, 2020, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.