रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम में सभी न्यायालय के कार्यों को 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. ऐसे में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त से संबंधित मामलों की सुनवाई फिलहाल नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- रोस्टर के फैसले के बावजूद लॉकडाउन की मांग, नहीं तो अवकाश पर जाएंगे सचिवालयकर्मी
दरअसल, कोरोना संक्रमण के भयावह रूप को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम शहर में सेनेटाइजेशन समेत सफाई का सघन अभियान चला रही है. वही रांची नगर निगम कार्यालय में कार्यरत कई पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. जिसकी वजह से वह सभी होम आइसोलेशन में है. ऐसे में काम भी प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं संक्रमण का खतरा भी लगातार बना हुआ है. संक्रमण ना बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए सभी न्यायालय के कार्यों को फिलहाल स्थगित किया गया है.
नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त की ओर से न्यायालय नगर आयुक्त समेत अन्य वादों और फ्लैट निबंधन समेत अन्य मामलों की सुनवाई अभी नहीं होगी. कोविड-19 संक्रमण में हो रही वृद्धि के कारण एहतियात के तौर पर सभी न्यायालयों का कार्य 16 से 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है.