रांची: राजधानी में अपराधी में बच्चो का सहारा लेकर लूटपाट कर रहे हैं. मंगलवार को रांची के खेलगांव इलाके में एक अपराधी एक नबालिग लड़की के साथ एक महिला के घर पर काम मांगने पहुंचा और मौका पाकर महिला से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: 2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप
क्या है पूरा मामला
रांची के खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अपार्टमेंट में अल्पना सिन्हा नाम की एक महिला रहती है. मंगलवार की सुबह एक अपराधी अपनी दस साल की बच्ची को लेकर पहुंचा. काम मांगने के बहाने घर में घुसा और महिला गला दबाकर सोने की चेन लूट ली. इसके बाद अपराधी बच्ची को लेकर फरार हो गया. महिला ने शोर भी मचाया, उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, मगर अपराधी मौके पर से भाग निकला. इस मामले को खेलगांव पुलिस ने गंभीरता से लिया और महज चार घंटे में ही न सिर्फ अपराधी को दबोच लिया बल्कि उसके पास से लूटा गया चेन भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम निखिल कुमार सिंह है और वह कांप्लेक्स के पास ही झोपड़पट्टी में रहता है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
महिला ने बताया काम मांगने आया था आरोपी
पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार की सुबह निखिल ने उनके घर के दरवाजे को खटखटाया. दरवाज खोलते ही निखिल अपनी दस साल की बच्ची के साथ आया था. पूर्व परिचित होने की वजह से वह उससे बातचीत करने लगी. इसी दौरान निखिल ने उनसे काम मांगा. कहा कि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है कोई भी काम दीजिए, कोई काम करने को वह तैयार है. इसी दौरान निखिल ने पीड़िता से पीने के लिए पानी मांगा. जैसे ही पीड़िता मुड़ी, निखिल लोहे के तार से उनका गला दबाने लगा. इसके बाद उनके गले से सोने की चेन लूट ली. हालांकि इस दौरान महिला विरोध भी किया. लेकिन निखिल चेन लूटकर बच्ची के साथ फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी खेलगांव पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला से घटना की जानकारी ली और कांप्लेक्स में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची. मगर वह फरार था. घर में सिर्फ बच्ची ही थी. बच्ची के जरीए पुलिस ने उसे बुलाया और घर के पास ही घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.