बेड़ो,रांचीः जिला के लापुंग थाना क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला चलांगी फुटकल टोली गांव निवासी थी. 56 वर्षीया फुलमनी होरो की हत्या टांगी से काटकर गांव के ही रहने वाले बुधवा होरो ने की है. लापुंग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बुधवा होरो को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार में शासन चलाने की कुशलता का दिख रहा है अभाव, छोड़ देना चाहिए सीएम पद: बीजेपी
वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और महिला का शव भी बरामद कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए लापुंग के थाना प्रभारी सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि महिला की हत्या डायन बिसाही के आरोप में की गई है.