ETV Bharat / city

रांचीः बेड़ो में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डायन-बिसाही के आरोप में एक बार फिर एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की हत्या गांव के ही एक व्यक्ति ने की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Woman murdered in ranchi after accused of being a witch
डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:51 PM IST

बेड़ो,रांचीः जिला के लापुंग थाना क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला चलांगी फुटकल टोली गांव निवासी थी. 56 वर्षीया फुलमनी होरो की हत्या टांगी से काटकर गांव के ही रहने वाले बुधवा होरो ने की है. लापुंग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बुधवा होरो को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार में शासन चलाने की कुशलता का दिख रहा है अभाव, छोड़ देना चाहिए सीएम पद: बीजेपी

वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और महिला का शव भी बरामद कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए लापुंग के थाना प्रभारी सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि महिला की हत्या डायन बिसाही के आरोप में की गई है.

बेड़ो,रांचीः जिला के लापुंग थाना क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला चलांगी फुटकल टोली गांव निवासी थी. 56 वर्षीया फुलमनी होरो की हत्या टांगी से काटकर गांव के ही रहने वाले बुधवा होरो ने की है. लापुंग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बुधवा होरो को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार में शासन चलाने की कुशलता का दिख रहा है अभाव, छोड़ देना चाहिए सीएम पद: बीजेपी

वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और महिला का शव भी बरामद कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए लापुंग के थाना प्रभारी सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि महिला की हत्या डायन बिसाही के आरोप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.