रांचीः राजधानी में कांके थाना क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी का काम कर रही एक आदिवासी महिला की छत से गिरने से मौत हो गई. इसको लेकर परिजनों ने निर्माणाधीन फ्लैट मालिक पर महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर परिजन कांके थाना पहुंचकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर इंसाफ की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- काम दिलाने के नाम पर तीन नाबालिग लड़कियों को बनारस ले जाकर किया दुष्कर्म, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण और महिला के परिजन थाना पहुंचकर घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया. मृत महिला के पति ने आवेदन में लिखा है कि उसकी पत्नी का पहले दुष्कर्म किया गया, उसके बाद चौथे तल्ले से फेंककर मार डाला गया.
उन्होंने यह भी कहा कि कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी स्थित राजकुमार महतो के यहां मेरी पत्नी मजदूरी की काम करती थी, जहां उसके साथ यह घटना घटी है. आवेदन में उन्होंने यह भी बताया कि निर्माणाधीन फ्लैट के मालिक राजकुमार महतो की ओर से फोन कर जानकारी दी गई कि उसकी पत्नी की छत से गिरने से मौत हो गई है. जब घटनास्थल पर पहुंच कर मैने देखा तो पता चला कि उसे इलाज के लिए कांके स्थित डॉ. शम्भू के यहां भेज दिया गया है.
इसके अलावा पति ने आवेदन में घटनास्थल का जिक्र करते हुए बताया कि वहां पर मेरी पत्नी का एक चप्पल दूसरे तल्ले पर दिखा तो दूसरा चप्पल नीचे गिरा हुआ मिला, साथ ही जमीन पर घसीटने का निशान भी मौजूद था. उसके बाद आनन-फानन में जब तक मैं डॉक्टर के यहां पहुंचा तो मेरी पत्नी को मृत घोषित किया जा चुका था. उसके माथे पर किसी चीज से वार का निशान था. जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. इसको लेकर महिला के पति ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए और इसको लेकर ही थाना पर पहुंचा हूं.
इसे भी पढ़ें- रेलवे गेस्ट हाउस रेप मामला: नहीं दर्ज हो सका सीडब्ल्यूसी के सामने नाबालिग का बयान, अब काउंसिलिंग के बाद होगी FIR
मृतक के साथ काम करने वाली महिला का कहना है कि इसकी मौत की खबर राजकुमार महतो की ओर से घंटों बाद दिया गया, जबकि घटना के समय ही हादसे की बात परिजनों को बता दिया जाता तो सही से इलाज हो सकता था. जिससे हम लोग उससे बात कर सच्चाई जान सकते थे.