रांची: कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में पहली करोड़पति महिला रांची की रहने वाली है. ये रांची के डोरंडा क्षेत्र की रहने वाली है. एपिसोड का प्रसारण 11 नवंबर को किया जाएगा. फिलहाल, नाजिया नसीम दिल्ली में है.
नाजिया की पढ़ाई रांची से हुई है. रांची के श्यामली स्कूल में प्राइमरी और प्लस टू करने के बाद रांची के संत जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की. उसके बाद जेएनयू में पीजी और इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन में कोर्स करने के बाद बैंक ऑफ अमेरिका में जॉब की. नाजिया वर्तमान में रॉयल इनफील्ड कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट है. बेटी की अचीवमेंट से माता पिता और बहन फूले नहीं समा रहे.
ये भी पढ़ें: प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कैम की एसीबी करेगी जांच, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
नाजिया के पिता मोहम्मद नसीमुद्दीन सेल के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. उनकी मां बुशरा नसीम घर के पास ही बुटीक चलाती हैं. नाजिया के पति शकील की दिल्ली में विज्ञापन की कंपनी है. परिवार की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति जब 2000 में शुरू हुआ था तभी से उनकी मां का यह सपना था कि नाजिया इसमें भाग ले और इस बेटी ने माता का सपना पूरा कर दिया. नाजिया के पिता और मां ने कहा कि झारखंड के लिए यह गौरव की बात है.