रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बागान में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई(woman died in ranchi) है. विवाहिता के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामलाः 27 वर्षीय विवाहिता सरिता कुमारी का शव उसके ससुराल स्थित घर से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तफ्तीश में जुटी हुई है. सरिता की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी को जहर देकर मार डाला है.
2019 में हुई थी शादीः 27 वर्षीय सरिता की शादी साल 2019 में राजस्थान में काम करने वाले धनंजय कुमार के साथ हुई थी. सरिता के पिता मनोज चौधरी चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में ही रहते हैं. उन्होंने बड़े धूमधाम के साथ 2019 के नवंबर महीने में अपनी बेटी सरिता की शादी धनंजय से की थी. सरिता की बड़ी बहन वंदना ने बताया कि सरिता की सास अपने घर में अपने बेटी और दामाद को रखना चाहती थी. इस बात को लेकर कई दिनों से उनका सरिता से विवाद चल रहा था. इसी वजह से सरिता की सास ने ही उसे जहर देकर मार डाला.
सरिता के ससुराल वालों पर आरोप है कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन आखिर क्या वजह थी कि गुरुवार को सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे. सरिता की बड़ी बहन पटना में रहती है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए फोन पर बताया कि उसकी बहन 1 महीने की गर्भवती थी. अपने दूसरे बच्चे को लेकर वह बहुत खुश थी और उसके भविष्य की प्लानिंग कर रही थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत की वजहों का खुलासाः वहीं दूसरी तरफ मामले की तफ्तीश में चुटिया पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स हॉस्पिटल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा. सरिता के पिता के बयान पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.