रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महिला ने मंगलवार रात को जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि महिला को रांची से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी. एयरपोर्ट पर चेक इन के बाद महिला ईयरफोन लगाकर गाने सुनने लगी और उड़ान को लेकर GO AIR टर्मिनल मैनेजर की ओर से की गई अनॉउंसमेंट को नहीं सुन पाई. इस वजह से महिला की फ्लाइट छूट गई.
दरअसल, GO AIR के विमान से महिला को मंगलवार रात दिल्ली जाना था, लेकिन महिला बोर्डिंग के समय से काफी लेट पहुंची और टर्मिनल मैनेजर के द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी महिला अपने कान में ईयरफोन लगाने की वजह से अनॉउंसमेंट नहीं सुन पाई. इसके बाद GO AIR का विमान अपने निर्धारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना हो गया.
ये भी पढ़ें- रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद
महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने एयरपोर्ट पर GO AIR प्रबंधन के साथ काफी हंगामा किया. महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर विमान के प्रबंधक ने महिला को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा.