ETV Bharat / city

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ईयरफोन पर गाना सुनती रही महिला, छूट गई फ्लाइट, GO AIR प्रबंधन पर निकाला गुस्सा - Birsa Munda Airport

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महिला ने फ्लाइट छूटने पर जमकर हंगामा किया. महिला ईयरफोन पर गाने सुन रही थी. इस दौरान कई बार GO AIR प्रबंधन की ओर से उड़ान भरने के लिए अनॉउंसमेंट की गई, लेकिन महिला उस अनॉउंसमेंट को सुन नहीं सकी. जब महिला को विमान के रवाना होने की जानकारी हुई तो उसने GO AIR प्रबंधन को काफी खरी कोटी सुना दी.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:59 AM IST

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महिला ने मंगलवार रात को जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि महिला को रांची से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी. एयरपोर्ट पर चेक इन के बाद महिला ईयरफोन लगाकर गाने सुनने लगी और उड़ान को लेकर GO AIR टर्मिनल मैनेजर की ओर से की गई अनॉउंसमेंट को नहीं सुन पाई. इस वजह से महिला की फ्लाइट छूट गई.

दरअसल, GO AIR के विमान से महिला को मंगलवार रात दिल्ली जाना था, लेकिन महिला बोर्डिंग के समय से काफी लेट पहुंची और टर्मिनल मैनेजर के द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी महिला अपने कान में ईयरफोन लगाने की वजह से अनॉउंसमेंट नहीं सुन पाई. इसके बाद GO AIR का विमान अपने निर्धारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें- रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद

महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने एयरपोर्ट पर GO AIR प्रबंधन के साथ काफी हंगामा किया. महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर विमान के प्रबंधक ने महिला को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा.

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महिला ने मंगलवार रात को जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि महिला को रांची से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी. एयरपोर्ट पर चेक इन के बाद महिला ईयरफोन लगाकर गाने सुनने लगी और उड़ान को लेकर GO AIR टर्मिनल मैनेजर की ओर से की गई अनॉउंसमेंट को नहीं सुन पाई. इस वजह से महिला की फ्लाइट छूट गई.

दरअसल, GO AIR के विमान से महिला को मंगलवार रात दिल्ली जाना था, लेकिन महिला बोर्डिंग के समय से काफी लेट पहुंची और टर्मिनल मैनेजर के द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी महिला अपने कान में ईयरफोन लगाने की वजह से अनॉउंसमेंट नहीं सुन पाई. इसके बाद GO AIR का विमान अपने निर्धारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें- रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद

महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने एयरपोर्ट पर GO AIR प्रबंधन के साथ काफी हंगामा किया. महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर विमान के प्रबंधक ने महिला को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा.

Intro:राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महिला की विमान छूटने की वजह से महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा।

दरअसल गो एयर की विमान से महिला को दिल्ली जाना था लेकिन महिला बोर्डिंग के समय से काफी लेट पहुंची और टर्मिनल मैनेजर के द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी महिला अपने कान में ईयर फोन लगाने की वजह से अनाउंसमेंट नहीं सुन पाई जिसके बाद गो एयर की विमान से अपने निर्धारित समय पर उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हो गई। उसके बाद महिला ने एयरपोर्ट पर गो एयर के प्रबंधको के साथ काफी हंगामा किया।


Body:महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे को देख विमान के प्रबंधक ने महिला को दूसरे विमान से व्यवस्था कर महिला को दिल्ली भेजा।

महिला का नाम बार-बार एयरपोर्ट पर गो एयर के प्रबंधन द्वारा अनाउंस किया जा रहा था, लेकिन महिला कान में ईयर फोन लगाकर गाना सुन रही थी, जिस वजह से महिला ने एयरपोर्ट पर अनाउंसमेंट नहीं सुना विमान छूट गई, जिसके बाद महिला ने उल्टा ही गो एयर प्रबंधकों को खूब खरी-खोटी सुनाई।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.