रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के डीबडीह में एक घर से एक अविवाहित महिला का शव फंदे से झूलता मिलने से सनसनी फैल गई. 45 वर्षीय जिस महिला का शव उसके ही घर के कमरे से बरामद किया गया है. वह अकेले ही अपने घर में रहा करती थी.
बहन आई तब हुई मौत की जानकारी
45 वर्षीय महिला जिसका नाम स्वागताकार मुखर्जी बताया जा रहा है. उसके बारे में मोहल्ले वाले को भी कोई खास जानकारी नहीं थी. रविवार की सुबह महिला की छोटी बहन जब देहरादून से रांची पहुंची तो उसने अपनी बहन को फांसी के फंदे से लटका देखकर चिल्लाना शुरू किया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
डिप्रेशन की शिकार थी
मृत महिला की छोटी बहन जो देहरादून में रहती है उसके अनुसार, पिछले 10 दिनों से उसकी बहन फोन रिसीव नहीं कर रही थी. ऐसा कई दफे हुआ था. जिसकी वजह से उन्हें किसी तरह का शक नहीं हुआ. लेकिन जब लगातार फोन करने के बावजूद महिला के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया तो उसकी बहन किसी अनहोनी की आशंका से रांची चली आई. जहां उसने अपनी बहन को अपने ही कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, सीआरपीएफ IG ने की झारखंड-बिहार सीमा की समीक्षा
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची डोरंडा पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. पुलिस अभी तक इस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही है. लेकिन पुलिस अपनी हर तरह से छानबीन में जुटी हुई है, क्योंकि महिला घर में अकेले रहा करती थी और ऐसे में उसके साथ कोई हादसा भी हो सकता है. पुलिस को परिजनों ने बताया है कि महिला डिप्रेशन में रहा करती थी. उसने शादी भी नहीं की थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.