धनबाद: जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपर पंचायत के कादा कुल्ही के रहने वाले देवेन कर्मकार की 26 वर्षीय पत्नी किरण देवी का शव संदिग्ध परिस्थति में मिला है. मृतिका का शव उसी के घर में जला हुआ मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए देवेन कर्मकार से पूछताछ कर रही है.मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:- Rape in Khunti: आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
साजिश के तहत किरण की हत्या का आरोप: मृतका के तीन बहनों सहित परिजनों का आरोप है कि किरण के पति देवेन, उसकी मां जोशना देवी और बगल में रह रहे उसके चाचा ससुर शंकर कर्मकार ने साजिश के तहत किरण की हत्या कर दी है. उनके द्वारा हत्या किए जाने के बाद इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. चाचा ससुर शंकर कर्मकार की किरण पर बुरी नजर थी. वो उससे हमेशा अश्लील बातें किया करता था. पति देवेन अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था और किरण के साथ मारपीट किया करता था. मृतिका के बहन का कहना है कि पति के द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी. जिसे लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी. पंचायत के सदस्यों के द्वारा ससुराल के लोगों से बॉन्ड भी लिखवाया गया था.
आग लगाकर खुदकुशी: इधर मृतका के पति देवेन एवं उसकी मां जोशना देवी का कहना है कि किरण ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. एएसआई प्रमोद राय ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पूरी घटना की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.