ETV Bharat / city

कोलकाता की महिला ने रांची में खुद को जलाया, हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 1:03 PM IST

रांची में एक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

woman attempted suicide in ranchi
रांची में एक महिला ने खुदकुशी की

रांचीः राजधानी के हिंदपिढ़ी इलाके में रहने वाली 50 वर्षीय बेला समादार ने अपने ही घर में खुद को जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से जल चुकी बेला को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बेला मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः रांची: टावर से युवती ने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत

क्या है पूरा मामला

कोलकाता के दमदम की रहने वाली बेला रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में शिखा दत्ता के मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रहती है. बेला के पति पार्थो समादार ने बताया कि उनकी पत्नी का पिछले 5 वर्षों से इलाज चल रहा है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इलाज करवाने की वजह से ही वे लोग रांची में किराये के मकान में रह रहे हैं. गुरुवार की सुबह बेला ने घर के बाथरूम में अचानक अपने ऊपर केरोसिन डाल ली और खुद को आग लगा लिया. बाथरूम से जब चीखने चिल्लाने की आवाजें और धुआं निकलना शुरू हुआ तब वे लोग भागे भागे वहां पहुंचे. इसी बीच पड़ोसियों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए बेला को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा. फिलहाल बेला अस्पताल के बर्न वार्ड में मौत से जूझ रही है.

पुलिस जांच में जुटी

रांची के हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि बेला के पति के द्वारा मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से चल रहे ईलाज के सभी कागजात दिखाए गए हैं. पड़ोसियों ने भी बताया कि बेला मानसिक रूप से बीमार थी. दो दिन पहले ही रिनपास से दिखाकर उन्हें घर लाया गया था. हालांकि अभी तक बेला का बयान नहीं लिया जा सका है, गंभीर रूप से जल चुकी बेला अभी बोल बोलने की स्थिति में नहीं है.

रांचीः राजधानी के हिंदपिढ़ी इलाके में रहने वाली 50 वर्षीय बेला समादार ने अपने ही घर में खुद को जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से जल चुकी बेला को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बेला मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः रांची: टावर से युवती ने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत

क्या है पूरा मामला

कोलकाता के दमदम की रहने वाली बेला रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में शिखा दत्ता के मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रहती है. बेला के पति पार्थो समादार ने बताया कि उनकी पत्नी का पिछले 5 वर्षों से इलाज चल रहा है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इलाज करवाने की वजह से ही वे लोग रांची में किराये के मकान में रह रहे हैं. गुरुवार की सुबह बेला ने घर के बाथरूम में अचानक अपने ऊपर केरोसिन डाल ली और खुद को आग लगा लिया. बाथरूम से जब चीखने चिल्लाने की आवाजें और धुआं निकलना शुरू हुआ तब वे लोग भागे भागे वहां पहुंचे. इसी बीच पड़ोसियों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए बेला को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा. फिलहाल बेला अस्पताल के बर्न वार्ड में मौत से जूझ रही है.

पुलिस जांच में जुटी

रांची के हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि बेला के पति के द्वारा मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से चल रहे ईलाज के सभी कागजात दिखाए गए हैं. पड़ोसियों ने भी बताया कि बेला मानसिक रूप से बीमार थी. दो दिन पहले ही रिनपास से दिखाकर उन्हें घर लाया गया था. हालांकि अभी तक बेला का बयान नहीं लिया जा सका है, गंभीर रूप से जल चुकी बेला अभी बोल बोलने की स्थिति में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.