ETV Bharat / city

रांची में थम नहीं रहा महिलाओं के खिलाफ अपराध, छेड़खानी का विरोध करने कर पर मारपीट और फाड़े कपड़े - woman assault and molestation

राजधानी रांची में महिलाओं के खिलाफ अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. रांची के जगन्नाथपुर में जहां एक महिला ने कुछ लोगों पर शराब पीकर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है तो वहीं बरियातू की महिला ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Woman assaulted and molested in Jagannathpur
जगन्नाथपुर में महिला के साथ छेड़खानी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:16 AM IST

रांची: राजधानी में महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है जहां अपने पति के साथ जा रही एक महिला के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की. यहां तक कि महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद युवती की गला दबाकर हत्या, केस दर्ज होने के डर से घटना को दिया अंजाम

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया चाइबासा टोली में गाली-गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने एक महिला की जमकर धुनाई कर दी. उसके साथ छेड़खानी भी की गई और कपड़े भी फाड़ दिए गए. बीच बचाव करने पहुंचे महिला के पति को भी अपराधियों ने पीटकर घायल कर दिया. इस संबंध महिला के परिजनों ने अरशद खान उर्फ चिल्लम, माजिद खान, शुभम होरो समेत अन्य के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआईआर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.

विरोध किया तो पति को भी पीटा
पीड़िता के मुताबिक बीते शनिवार की शाम में उनके घर के बाहर अरशद, माजिद, शुभम शराब का सेवन करते हुए आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. साथ ही उत्पात भी मचा रहे थे. हो-हल्ला सुनकर वह जब घर से बाहर निकली और उत्पात मचा रहे बदमाशों को ऐसा करने से मना किया तो सभी उससे उलझ गए. गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी की. आवाज सुनकर जब उसके पति घर से निकले और विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. बाद में मोहल्लेवासियों के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ.

महिला का बाल पकड़कर जमीन पर पटका
पीड़िता के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे जब वे अपने पति के साथ थाना में शिकायत करने के लिए जा रही थी, तभी चाइबासा टोली की गली में अपराधियों ने उनको रोका और कहा थाना में शिकायत की तो जान स मार देंगे. विरोध करने पर बदमाशों ने बाल खींचकर उसको जमीन पर पटक दिया और छेड़खानी की. कपड़े फाड़ दिए. पति के साथ भी मारपीट की गई. मोहल्लेवासियों के विरोध के बाद वे लोग फरार हो गए.

विवाहिता ने दर्ज करवाया ससुराल वालों के खिलाफ मामला

महिला के खिलाफ अपराध के दूसरे मामले में रांची के बरियातू चेशायर होम में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. विवाहिता ने अपने पति राजीव शर्मा, ससुर अवधेश कुमार शर्मा, सास मीना देवी, ननद अंजली तिवारी के खिलाफ शादी के बाद दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया. महिला के मुताबिक पति राजीव स्वीडन में इंजीनियर के पद पर है. इधर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

रांची: राजधानी में महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है जहां अपने पति के साथ जा रही एक महिला के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की. यहां तक कि महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद युवती की गला दबाकर हत्या, केस दर्ज होने के डर से घटना को दिया अंजाम

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया चाइबासा टोली में गाली-गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने एक महिला की जमकर धुनाई कर दी. उसके साथ छेड़खानी भी की गई और कपड़े भी फाड़ दिए गए. बीच बचाव करने पहुंचे महिला के पति को भी अपराधियों ने पीटकर घायल कर दिया. इस संबंध महिला के परिजनों ने अरशद खान उर्फ चिल्लम, माजिद खान, शुभम होरो समेत अन्य के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआईआर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.

विरोध किया तो पति को भी पीटा
पीड़िता के मुताबिक बीते शनिवार की शाम में उनके घर के बाहर अरशद, माजिद, शुभम शराब का सेवन करते हुए आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. साथ ही उत्पात भी मचा रहे थे. हो-हल्ला सुनकर वह जब घर से बाहर निकली और उत्पात मचा रहे बदमाशों को ऐसा करने से मना किया तो सभी उससे उलझ गए. गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी की. आवाज सुनकर जब उसके पति घर से निकले और विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. बाद में मोहल्लेवासियों के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ.

महिला का बाल पकड़कर जमीन पर पटका
पीड़िता के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे जब वे अपने पति के साथ थाना में शिकायत करने के लिए जा रही थी, तभी चाइबासा टोली की गली में अपराधियों ने उनको रोका और कहा थाना में शिकायत की तो जान स मार देंगे. विरोध करने पर बदमाशों ने बाल खींचकर उसको जमीन पर पटक दिया और छेड़खानी की. कपड़े फाड़ दिए. पति के साथ भी मारपीट की गई. मोहल्लेवासियों के विरोध के बाद वे लोग फरार हो गए.

विवाहिता ने दर्ज करवाया ससुराल वालों के खिलाफ मामला

महिला के खिलाफ अपराध के दूसरे मामले में रांची के बरियातू चेशायर होम में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. विवाहिता ने अपने पति राजीव शर्मा, ससुर अवधेश कुमार शर्मा, सास मीना देवी, ननद अंजली तिवारी के खिलाफ शादी के बाद दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया. महिला के मुताबिक पति राजीव स्वीडन में इंजीनियर के पद पर है. इधर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.