रांचीः इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सीनियर बच्चों के लिए खोले गए स्कूलों में कक्षाएं लगातार होंगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के अलावा अन्य किसी कार्य दिवस पर कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है. तमाम छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं शिक्षकों से विद्या वाहिनी एप के जरिए अटेंडेंस बनाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 28 दिसंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, मशीनें पहुंचीं
जाड़े की छुट्टियां रद्द
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य के सीनियर बच्चों के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोले गए हैं. कक्षाएं भी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत संचालित हो रही हैं. इन स्कूलों में 25 दिसंबर के अलावे तमाम छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. बताते चलें कि 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जैक कैलेंडर के तहत जाड़े की छुट्टियां निर्धारित थी. इन तमाम छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
कॉलेज में एनसीसी विंग की शुरुआत
30 झारखंड बटालियन के अधीन राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पहली बार एनसीसी विंग की शुरुआत की जा रही है. बीए, बीएससी, बीकॉम 2020-23 के विद्यार्थी एनसीसी में अब नामांकन के लिए आवेदन दे सकेंगे. गौरतलब है कि राज्य के तमाम कॉलेजों में एनसीसी भी खोले जाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है.
मल्टीनेशनल कंपनी में विद्यार्थियों का चयन
बीआईटीटटी पॉलिटेक्निक के 50 विद्यार्थियों का चयन मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब के लिए किया गया है. ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए इन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. 175 विद्यार्थियों में 50 छात्रों का चयन प्लेसमेंट ड्राइव के तहत किया गया है.