रांची: कोरोना वायरस के कारण लगातार दुखद खबरें आ रहीं हैं. क्या आम, क्या खास सभी काल के गाल में समा रहे हैं. इस महामारी ने ऐसा तांडव मचाया है कि लोग अब त्राहिमाम कर रहे हैं. एक बार फिर गुरुवार की सुबह दुखद खबर आई है.पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपनो की पत्नी का निधन कोरोना के कारण हो गया है. रिम्स में वह इलाजरत थीं. बुधवार की देर रात उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से रिम्स में वह कोरोना का इलाज करवा रहीं थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको रिम्स में एडमिट करवाया गया था. कई दिनों तक लगातार इलाज चला, जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से झारखंड का खेल जगत मर्माहत है.