ETV Bharat / city

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी: जानिए झारखंड के नये प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के सामने क्या होंगी चुनौतियां - Jharkhand news

2024 के लोकसभा चुनावों में अभी काफी वक्त बाकी है. लेकिन इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने भी 15 प्रदेश प्रभारियों के बदलाव के साथ रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. झारखंड बीजेपी प्रभारी के तौर पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ( Jharkhand BJP new in charge Laxmikant Bajpai). झारखंड में उनके सामने कई चुनौतियां भी होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 8:53 PM IST

रांची: बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. झारखंड सहित देश के 15 राज्यों में प्रदेश प्रभारियों का बदलाव ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी ने अपना लक्ष्य पाने के लिए कितने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ( Jharkhand BJP new in charge Laxmikant Bajpai) को बतौर प्रभारी जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने झारखंड बीजेपी प्रभारी, आशा लकड़ा को बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने कई राज्यों में संगठन में किया बदलाव


दिलीप सैकिया की जगह झारखंड बीजेपी के नये प्रभारी बने लक्ष्मीकांत बाजपेयी जल्द ही कार्यभार लेंगे. लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ विधानसभा से चार बार विधानसभा सदस्य रहने के अलावा वर्तमान समय में राज्यसभा सदस्य के साथ साथ सचेतक भी हैं. लंबी राजनीतिक अनुभव रखने वाले लक्ष्मीकांत बाजपेयी के मनोनयन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहते हैं कि इनके राजनीतिक अनुभव से झारखंड में संगठन को और मजबूती मिलेगी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी नेता रबिन्द्र राय ने खुशी जताते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के आगमन से झारखंड बीजेपी को और ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मिशन 2024 ही नहीं बल्कि पार्टी बूथ निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण का कार्य हमेशा करती रहती है.

देखें वीडियो



लक्ष्मीकांत बाजपेयी के लिए ये होंगी चुनौती: बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा इन दिनों ट्रायबल पॉलिटिक्स के साथ सवर्ण वोट बैंक बनाये रखने के लिए खास नीति बनाई गई है. झारखंड बीजेपी के नये प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भी इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के लिए मिशन 2024 के साथ-साथ राज्य की बदल रही वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी नजर रखनी होगी.

2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों में से भाजपा को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस सिंहभूम की एक सीट जीतने में कामयाब रही. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक लोकसभा सीट राजमहल से जीत हासिल हुई जबकि गिरिडीह लोकसभा सीट से एजेएसयू को जीत मिली थी. मगर लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ट्रायबल और ओबीसी वोटबैंक में गिरावट देखा गया.जिसके कारण अधिकांश एसटी सीटों से हाथ धोना पड़ा. नये प्रभारी के समक्ष इन वोटबैंक को बीजेपी के खाते में लाने की बड़ी चुनौती होगी और इसके लिए रणनीति के साथ काम करना होगा. बहरहाल संगठन से लेकर मिशन 2024 का लक्ष्य लेकर झारखंड की धरती पर आ रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं.

रांची: बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. झारखंड सहित देश के 15 राज्यों में प्रदेश प्रभारियों का बदलाव ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी ने अपना लक्ष्य पाने के लिए कितने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ( Jharkhand BJP new in charge Laxmikant Bajpai) को बतौर प्रभारी जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने झारखंड बीजेपी प्रभारी, आशा लकड़ा को बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने कई राज्यों में संगठन में किया बदलाव


दिलीप सैकिया की जगह झारखंड बीजेपी के नये प्रभारी बने लक्ष्मीकांत बाजपेयी जल्द ही कार्यभार लेंगे. लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ विधानसभा से चार बार विधानसभा सदस्य रहने के अलावा वर्तमान समय में राज्यसभा सदस्य के साथ साथ सचेतक भी हैं. लंबी राजनीतिक अनुभव रखने वाले लक्ष्मीकांत बाजपेयी के मनोनयन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहते हैं कि इनके राजनीतिक अनुभव से झारखंड में संगठन को और मजबूती मिलेगी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी नेता रबिन्द्र राय ने खुशी जताते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के आगमन से झारखंड बीजेपी को और ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मिशन 2024 ही नहीं बल्कि पार्टी बूथ निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण का कार्य हमेशा करती रहती है.

देखें वीडियो



लक्ष्मीकांत बाजपेयी के लिए ये होंगी चुनौती: बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा इन दिनों ट्रायबल पॉलिटिक्स के साथ सवर्ण वोट बैंक बनाये रखने के लिए खास नीति बनाई गई है. झारखंड बीजेपी के नये प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भी इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के लिए मिशन 2024 के साथ-साथ राज्य की बदल रही वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी नजर रखनी होगी.

2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों में से भाजपा को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस सिंहभूम की एक सीट जीतने में कामयाब रही. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक लोकसभा सीट राजमहल से जीत हासिल हुई जबकि गिरिडीह लोकसभा सीट से एजेएसयू को जीत मिली थी. मगर लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ट्रायबल और ओबीसी वोटबैंक में गिरावट देखा गया.जिसके कारण अधिकांश एसटी सीटों से हाथ धोना पड़ा. नये प्रभारी के समक्ष इन वोटबैंक को बीजेपी के खाते में लाने की बड़ी चुनौती होगी और इसके लिए रणनीति के साथ काम करना होगा. बहरहाल संगठन से लेकर मिशन 2024 का लक्ष्य लेकर झारखंड की धरती पर आ रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं.

Last Updated : Sep 10, 2022, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.