रांचीः नामकुम प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के जरेया गांव में गुरुवार को साप्ताहिक बैठक मुखिया महादेव मुंडा की उपस्थिति में हुई. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जंगल को बचाने और गांव के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की. मुखिया ने बताया कि जंगल के सरंक्षण के लिए हर रोज ग्रुप बनाकर जंगल में निगरानी करते हैं. उसकी समीक्षा की गई. मुखिया ने खेतीबाड़ी, मनरेगा से रोजगार देने, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रीन राशन कार्ड सहित अन्य विकास योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में सुनुराम मुंडा, विकास मुंडा, शंकर मुंडा सहित सभी ग्रामीण शामिल हुए.
मुखिया ने बताया कि अब तक गांव में मनरेगा की कई योजनाएं जो सरकार की ओर से दिशा-निर्देशित हैं वह गांव में दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, भू माफियाओं के जमीन दलाल के माध्यम से गैर मदुर्वार आदिवासियों जमीन की खरीद बिक्री पूरी तरह चरम पर है. ऐसे में सभी ग्रामीण को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए. इसी को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी.
पिछले दिनों लॉकडाउन के बाद सक्रिय जमीन दलाल आदिवासियों की जमीन को बाहर के लोगों को भारी पैमाने पर बिक्री कर रहे हैं. इसको लेकर अब सब सभी ग्रामीण एकजुट होकर, गांव के मुखिया जिला परिषद और पाहन के माध्यम से बैठक आहूत कर गोलबंद होने का काम शुरू कर दिया है.