रांची: राजधानी रांची में अगले कुछ दिनों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा झारखंड के अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है. अंडमान के सागर में मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई तक मानसून के बादल दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएंगे.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश से होता हुआ झारखंड तक साइक्लोनिक टर्फ बन रहा है जिसका असर झारखंड के उत्तर पूर्व और पश्चिमी भागों में देखने को मिलेगा, इस वजह से आगामी 13, 14, 15, 16 और 17 मई तक राज्य के उत्तर पूर्वी भाग और इससे सटे पूर्वोत्तर भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मानसून संबंधित एक बुलेटिन में सूचना दी है कि आगामी 15 मई को दक्षिण पूर्वी अंडमान सागर में मानसून के बादल स्थित दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.
झारखंड में साइक्लोनिक टर्फ की वजह से उत्तर पूर्वी जिलों में थोड़ी बहुत मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस बीच उत्तर पूर्वी भाग को छोड़कर बाकी जिलों में 3 से 4 डिग्री का तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. जिसमें राजधानी रांची भी शामिल है.