ETV Bharat / city

साइक्लोनिक सरकुलेशन से बदल सकता झारखंड का मौसम, बारिश के आसार

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:19 PM IST

साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण झारखंड का मौसम बदल सकता है. 11 से लेकर 15 जनवरी तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है.

रांची: साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर से झारखंड का मौसम बदल सकता है. राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में सोमवार को कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 9 जनवरी से बदलेगा झारखंड का मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो सकती है बारिश

झारखंड में बारिश के आसार: 11 से लेकर 15 जनवरी तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.इससे पूर्व राजस्थान में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन का झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग से प्रवेश हुआ. सिस्टम के प्रभावी होने की वजह से दोपहर बाद से ही डालटनगंज, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा और राजधानी रांची समेत अन्य इलाके में आसमान में बादल छाए रहे.आसमान में बादल छाने की वजह से राज्य के कई जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

रात में बढ़ेगा तापमान: आने वाले 24 घंटे के अंदर रात के तापमान में और दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी. इससे तत्काल ठंड का प्रभाव कम हो जाएगा. इसके अलावा तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने वाले चार दिन में नहीं दिखेगा. मौसम पूर्वानुमान में सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तरी एवं मध्य भाग में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

किसानों के लिए एडवाइजरी

इधर मौसम केंद्र की ओर से मौसम में बदलाव को लेकर राज्य के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है. इसमें 10 और 11 जनवरी को होने वाली हल्की बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को फायदा होगा. जबकि मटर, सरसों, आलू और अन्य तरह की सब्जियों की खेत में खड़ी फसल और पौधों के नुकसान की संभावना जताई गई है.

रांची: साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर से झारखंड का मौसम बदल सकता है. राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में सोमवार को कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 9 जनवरी से बदलेगा झारखंड का मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो सकती है बारिश

झारखंड में बारिश के आसार: 11 से लेकर 15 जनवरी तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.इससे पूर्व राजस्थान में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन का झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग से प्रवेश हुआ. सिस्टम के प्रभावी होने की वजह से दोपहर बाद से ही डालटनगंज, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा और राजधानी रांची समेत अन्य इलाके में आसमान में बादल छाए रहे.आसमान में बादल छाने की वजह से राज्य के कई जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

रात में बढ़ेगा तापमान: आने वाले 24 घंटे के अंदर रात के तापमान में और दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी. इससे तत्काल ठंड का प्रभाव कम हो जाएगा. इसके अलावा तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने वाले चार दिन में नहीं दिखेगा. मौसम पूर्वानुमान में सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तरी एवं मध्य भाग में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

किसानों के लिए एडवाइजरी

इधर मौसम केंद्र की ओर से मौसम में बदलाव को लेकर राज्य के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है. इसमें 10 और 11 जनवरी को होने वाली हल्की बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को फायदा होगा. जबकि मटर, सरसों, आलू और अन्य तरह की सब्जियों की खेत में खड़ी फसल और पौधों के नुकसान की संभावना जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.