रांची: बादल, बिजली, तेज हवा और बारिश मानसून के मिजाज पर चार चांद लगा देते हैं, लेकिन छुट्टी के दिन यानि रविवार को लौहनगरी वासियों को यह नसीब नहीं हुआ. झारखंड में सबसे ज्यादा पारा रविवार को जमशेदपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. ऊपर से उमस ने दिन भर लोगों को पसीने में डूबोए रखा.
34.7 डिग्री सेल्सियस के साथ तापमान के मामले में डालटेनगंज दूसरे स्थान पर रहा. राजधानी रांची में उमस की वजह से गर्मी जरूर महसूस हुई, लेकिन यहां का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. रविवार को शाम होते ही राजधानी के आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया, बिजली कड़कने लगी और तेज हवा चलने से लोगों को उमस से राहत मिली.
ये भी पढ़ें- आपदा प्रबंधन विभाग का एसएमएस सिस्टम फेल, खराब मौसम में लोगों से घरों में रहने की अपील
गर्मी से मिली राहत
जमशेदपुर के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली. लेकिन इसके लिए उन्हें शाम होने तक का इंतजार करना पड़ा. शाम 6:30 बजे के बाद पूर्वी सिंहभूम के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, रामगढ़ और सिमडेगा जिले के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट घोषित किया गया था. इसका असर भी दिखा. कई इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात के बीच बारिश हुई. इस दौरान संबंधित इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी.
येलो अलर्ट जारी
शाम 6:45 बजते ही रांची, दुमका, देवघर, गोड्डा और गुमला जिले के कुछ इलाकों में वज्रपात और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ. इससे पहले शाम 5:00 बजे के करीब धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम के कुछ इलाकों में बारिश हुई. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था.