रांची: राजधानी सहित राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में हल्का मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा.
मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा
मौसम विभाग के अनुसार, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, चतरा और पलामू में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, बुधवार को राज्य के दक्षिणी जिलों चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर, सिमडेगा में भी मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- लापरवाही के बाद प्रशासन अलर्ट, पॉजिटिव शख्स के बाहर घूमने के बाद लोगों से कर रहा ये अपील
तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं
मौसम में परिवर्तन देर शाम से देखी जाएगी. हालांकि, तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की बात कही गई है.