ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य, निर्देश जारी - Ranchi news

झारखंड हाई कोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही गेट पर तैनात सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क पहने लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दें.

Jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:48 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बढ़ते मरीजों को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. इसको लेकर सोमवार को आदेश भी जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि कोरोना से संबंधित जो गाइडलाइंस जारी किया गया है, उसे सख्ती से पालन करना है. इसके साथ ही हाई कोर्ट के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क पहने लोगों को परिसर में प्रवेश करने नहीं दें.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से सावधान! सभी ऑफिस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क लगाना अनिवार्य, आपदा प्रबंधन ने जारी किया SOP

देश में नये कोरोना केस बढ़कर 80 हजार के करीब पहुंच गया है, जो पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा है. एक हफ्ते पहले की तुलना में नये मामलों में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पहले की लहरों की तुलना में संक्रमण के चलते मौत काफी कम हैं. हफ्तेभर में देश में कम से कम 93 लोगों की मौत हुई है.

जानलेवा महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों को डरा रहा है. नए कोविड संक्रमण के मामलों में भारत के सभी राज्‍यों में लगातार वृद्धि जारी है. रविवार को देश में 2593 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. स्‍वास्‍‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस अपडेट में कहा गया है कि कोविड संक्रमित मरीजों की मौत से लेकर सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बढ़ते मरीजों को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. इसको लेकर सोमवार को आदेश भी जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि कोरोना से संबंधित जो गाइडलाइंस जारी किया गया है, उसे सख्ती से पालन करना है. इसके साथ ही हाई कोर्ट के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क पहने लोगों को परिसर में प्रवेश करने नहीं दें.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से सावधान! सभी ऑफिस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क लगाना अनिवार्य, आपदा प्रबंधन ने जारी किया SOP

देश में नये कोरोना केस बढ़कर 80 हजार के करीब पहुंच गया है, जो पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा है. एक हफ्ते पहले की तुलना में नये मामलों में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पहले की लहरों की तुलना में संक्रमण के चलते मौत काफी कम हैं. हफ्तेभर में देश में कम से कम 93 लोगों की मौत हुई है.

जानलेवा महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों को डरा रहा है. नए कोविड संक्रमण के मामलों में भारत के सभी राज्‍यों में लगातार वृद्धि जारी है. रविवार को देश में 2593 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. स्‍वास्‍‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस अपडेट में कहा गया है कि कोविड संक्रमित मरीजों की मौत से लेकर सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.