ETV Bharat / city

पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, कई जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट - मानसून

झारखंड के कई जिलें में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रांची में बारिश (Rain in ranchi) के कारण चारों तरफ पानी ही पानी है. बारिश से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. भारी बारिश की वजह से कई इलाके में जलजमाव (Waterlogging) की समस्या आ रही है वहां सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गईं हैं. भारी बारिश के बाद पतरातू के नलकारी बांध का जल स्तर अब 1328.5 फीट हो गया है. अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो गेट रात करीब साढ़े 11 बजे खोला जाएगा.

heavy rainfall in ranchi
सड़क पर बहता पानी
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 11:01 PM IST

रांची: राजधानी में पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in Bay of Bengal) बने रहने के कारण झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो रही है. सुबह से ही राजधानी रांची में रिमझिम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां आधी पानी में नजर आ रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर बहने लगी 'नदी', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण इसका व्यापक असर बांग्लादेश, बंगाल, झारखंड और बिहार में पड़ा है. इससे आकाश में बादल छाये रहेंगे और अगले तीन-चार दिनों तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में चार अगस्त तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

मौसम विज्ञानिक का बयान
पिछले पांच दिनों से बारिश झारखंड के कई जिलों में बीते 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रांची और आसपास के इलाके इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. भारी बारिश की वजह से बरसाती नदिया उफान पर हैं और कई जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. मौसम विभाग ने आगे भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इसे लेकर कई जिलों रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने के साथ-साथ बारिश के दौरान पेड़ के नीचे और बिजली के खंभे के पास नहीं रहने की अपील की है. वहीं, किसानों को भी बारिश के समय में खेतों में नहीं जाने की चेतावनी दी है.
पानी में डूबी कारें
लातेहार में सबसे अधिक बारिशझारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून (monsoon) प्रबल रहा है. राज्य में सभी स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है और कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 102.0 मिलीमीटर लातेहार में दर्ज की गई. जबकि सबसे अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस देवघर में और सबसे न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है.
heavy rainfall in ranchi
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर

रांची: राजधानी में पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in Bay of Bengal) बने रहने के कारण झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो रही है. सुबह से ही राजधानी रांची में रिमझिम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां आधी पानी में नजर आ रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर बहने लगी 'नदी', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण इसका व्यापक असर बांग्लादेश, बंगाल, झारखंड और बिहार में पड़ा है. इससे आकाश में बादल छाये रहेंगे और अगले तीन-चार दिनों तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में चार अगस्त तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

मौसम विज्ञानिक का बयान
पिछले पांच दिनों से बारिश झारखंड के कई जिलों में बीते 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रांची और आसपास के इलाके इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. भारी बारिश की वजह से बरसाती नदिया उफान पर हैं और कई जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. मौसम विभाग ने आगे भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इसे लेकर कई जिलों रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने के साथ-साथ बारिश के दौरान पेड़ के नीचे और बिजली के खंभे के पास नहीं रहने की अपील की है. वहीं, किसानों को भी बारिश के समय में खेतों में नहीं जाने की चेतावनी दी है.
पानी में डूबी कारें
लातेहार में सबसे अधिक बारिशझारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून (monsoon) प्रबल रहा है. राज्य में सभी स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है और कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 102.0 मिलीमीटर लातेहार में दर्ज की गई. जबकि सबसे अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस देवघर में और सबसे न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है.
heavy rainfall in ranchi
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर
Last Updated : Jul 30, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.