रांचीः नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जल आपूर्ति शाखा और पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल के इंजीनियरों के साथ सोमवार को बैठक आहूत की गई. इसमें हटिया डैम से किए जाने वाले जलापूर्ति की राशनिंग के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से हटिया डैम आश्रित क्षेत्रों में प्रत्येक दिन नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. उस क्षेत्र में हटिया डैम का जल स्तर कम होने के कारण अप्रैल महीने से राशनिंग की ओर से जलापूर्ति की जा रही थी.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: झारखंड का एकमात्र गांव कोलबेंदी जहां 16 दिन होती है दुर्गा पूजा
हालांकि, एक्सक्यूटिव इंजीनियर पेयजल योजना की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में हटिया डैम के जल स्तर में सुधार पाया गया है. ऐसे में डैम से रेगुलर जलापूर्ति की जा सकती है और इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से जलापूर्ति की जाएगी. पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल रुक्का के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बैठक में यह बताया गया कि JNNURM की ओर से जारी योजना के तहत डिबडीह डुगु टोली, दीपाटोली,अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, नयाटोली अलकापुरी,पुनदाग, कटहल मोड़, दलादिली, भीठा टोली, फुटकल टोली, कुम्हरटोली,बनहोरा, हरमू हाउसिंग कॉलोनी,चापुटोली, हरमू कुम्हारटोली, इमली चौक, टोंगरीटोली, कुसई कृष्णापुरी, अमरावती कॉलोनी और द्वारकापुरी जैसे क्षेत्रों में पाइपलाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले आगामी 15 दिनों में बिछाए गए नए पाइप लाइन में नियमित जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी. नगर आयुक्त ने इन क्षेत्रों में जल्द कार्य पूरा कर सूचित करने का निर्देश दिया है, ताकि उन क्षेत्रों में आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.