ETV Bharat / city

23 सितंबर से हटिया डैम से प्रत्येक दिन नियमित होगी जलापूर्ति, अप्रैल महीने से जारी थी राशनिंग - रांची में जलापूर्ति

रांची में नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जल आपूर्ति शाखा और पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल के इंजीनियरों के साथ बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से हटिया डैम आश्रित क्षेत्रों में प्रत्येक दिन नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

Water supply will start from Hatia Dam in Ranchi
हटिया डैम से शुरू होगी जलापूर्ति
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:01 PM IST

रांचीः नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जल आपूर्ति शाखा और पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल के इंजीनियरों के साथ सोमवार को बैठक आहूत की गई. इसमें हटिया डैम से किए जाने वाले जलापूर्ति की राशनिंग के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से हटिया डैम आश्रित क्षेत्रों में प्रत्येक दिन नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. उस क्षेत्र में हटिया डैम का जल स्तर कम होने के कारण अप्रैल महीने से राशनिंग की ओर से जलापूर्ति की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: झारखंड का एकमात्र गांव कोलबेंदी जहां 16 दिन होती है दुर्गा पूजा

हालांकि, एक्सक्यूटिव इंजीनियर पेयजल योजना की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में हटिया डैम के जल स्तर में सुधार पाया गया है. ऐसे में डैम से रेगुलर जलापूर्ति की जा सकती है और इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से जलापूर्ति की जाएगी. पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल रुक्का के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बैठक में यह बताया गया कि JNNURM की ओर से जारी योजना के तहत डिबडीह डुगु टोली, दीपाटोली,अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, नयाटोली अलकापुरी,पुनदाग, कटहल मोड़, दलादिली, भीठा टोली, फुटकल टोली, कुम्हरटोली,बनहोरा, हरमू हाउसिंग कॉलोनी,चापुटोली, हरमू कुम्हारटोली, इमली चौक, टोंगरीटोली, कुसई कृष्णापुरी, अमरावती कॉलोनी और द्वारकापुरी जैसे क्षेत्रों में पाइपलाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले आगामी 15 दिनों में बिछाए गए नए पाइप लाइन में नियमित जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी. नगर आयुक्त ने इन क्षेत्रों में जल्द कार्य पूरा कर सूचित करने का निर्देश दिया है, ताकि उन क्षेत्रों में आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.

रांचीः नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जल आपूर्ति शाखा और पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल के इंजीनियरों के साथ सोमवार को बैठक आहूत की गई. इसमें हटिया डैम से किए जाने वाले जलापूर्ति की राशनिंग के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से हटिया डैम आश्रित क्षेत्रों में प्रत्येक दिन नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. उस क्षेत्र में हटिया डैम का जल स्तर कम होने के कारण अप्रैल महीने से राशनिंग की ओर से जलापूर्ति की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: झारखंड का एकमात्र गांव कोलबेंदी जहां 16 दिन होती है दुर्गा पूजा

हालांकि, एक्सक्यूटिव इंजीनियर पेयजल योजना की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में हटिया डैम के जल स्तर में सुधार पाया गया है. ऐसे में डैम से रेगुलर जलापूर्ति की जा सकती है और इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर से जलापूर्ति की जाएगी. पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल रुक्का के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बैठक में यह बताया गया कि JNNURM की ओर से जारी योजना के तहत डिबडीह डुगु टोली, दीपाटोली,अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, नयाटोली अलकापुरी,पुनदाग, कटहल मोड़, दलादिली, भीठा टोली, फुटकल टोली, कुम्हरटोली,बनहोरा, हरमू हाउसिंग कॉलोनी,चापुटोली, हरमू कुम्हारटोली, इमली चौक, टोंगरीटोली, कुसई कृष्णापुरी, अमरावती कॉलोनी और द्वारकापुरी जैसे क्षेत्रों में पाइपलाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले आगामी 15 दिनों में बिछाए गए नए पाइप लाइन में नियमित जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी. नगर आयुक्त ने इन क्षेत्रों में जल्द कार्य पूरा कर सूचित करने का निर्देश दिया है, ताकि उन क्षेत्रों में आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.