रांची: राजधानी रांची में रुक्का के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार सुबह से रात 8 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रही. इस दौरान प्लांट की साफ सफाई की गई. इस कारण शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में बुधवार और गुरुवार को वाटर सप्लाई नहीं होगी. 4 से 5 लाख आबादी को पेयजल के लिए दूसरी व्यवस्था करनी होगी.
राजधानी रांची में बुधवार को रातू रोड और टाउन लाइन से वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप रही. कुछ इलाकों के लिए राहत की खबर रही. मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह 10 बजे तक रुक्का प्लांट से बूटी जलागार को पानी भेजा गया. इसलिए बुधवार को सिरम टोली, दीपाटोली, चर्च रोड, बरियातू, टाटीसिल्वे, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, पुरानी रांची, खेलगांव और आसपास में पानी सप्लाई हो पाई.
ये भी पढ़े-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी
रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ सफाई के लिए करीब 11 घंटे बंद रहा. उसके बाद बूटीमोड़ जलागार को रात 9 बजे से पानी की सप्लाई शुरू की गई. इसलिए गुरुवार को आंशिक और शुक्रवार को सामान्य रूप से जलापूर्ति हो पाएगी. रुक्का डैम से पानी की सप्लाई होने पर रांची नगर निगम से टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करेगा. इसके साथ ही नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 065122 11215 पर भी पानी मांगने के लिए फोन कर सकते हैं. इसके साथ ही रांची नगर निगम से बुकिंग के जरिए ₹500 में 2000 लीटर पानी नगर निगम से मंगवाया जा सकता है.