ETV Bharat / city

राजधानी में ठप होने लगा बोरिंग, अपार्टमेंट में हाहाकार, सवालों के घेरे में नगर निगम - रांची की खबर

रांची के चिरौंदी स्थित कृष्णा एनक्लेव अपार्टमेंट के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां की बोरिंग खराब हो चुकी है. लोगों को बाहर से पानी खरीदकर इस्तेमाल करना पड़ रहा है. गर्मी के मौसम की शुरूआत में ही यह हालत है और पूरा महीना बचा हुआ है, ऐसे में अपार्टमेंट के लोग काफी परेशान हैं.

Water shortage in Ranchi
पानी की किल्लत
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 9:46 PM IST

रांचीः जल ही जीवन है और बिना जल के जीवन की कल्पना व्यर्थ है और दुनिया को बचाने के लिए पानी बचाना कितना जरूरी है. यह हम सब जानते हैं यह हमारा मूलभूत संसाधन है. इससे कई काम संचालित होते हैं और इसकी कमी से अस्तित्व पर भी संकट मंडरा सकता है, जिसका जीता जागता उदाहरण राजधानी रांची के मोरहाबादी से सटे चिरौंदी इलाके अपार्टमेंट में देखने को मिल रहा है. यहां पानी ना मिलने के कारण रोज के दिनचर्या के काम पूरी तरह से ठप हो जाते हैं यहां तक कि लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह के 51 स्कूलों में है पानी की समस्या, हलक की प्यास बुझाने के लिए भटकते हैं बच्चे

राजधानी के चिरौंदी स्थित कृष्णा एनक्लेव अपार्टमेंट की स्थिति ऐसी है कि यहां की बोरिंग पूरी तरह से ठप हो चुकी है मार्च के शुरुआती वीक से इस अपार्टमेंट के लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. अभी पूरी गर्मी का महीना बचा हुआ है. ऐसे में इस अपार्टमेंट के लोग चिंतित हैं कि आखिर कैसे पूरी गर्मी बीतेगी.

किसी तरह बोरिंग का पानी राशनिंग करके काम चला रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में इस तरीके से इस समस्या से निजात मिलेगा. इसका कोई ठिकाना नहीं है. वहीं, उन लोगों का कहना है कि बोरिंग के पानी पर ही पूरा अपार्टमेंट निर्भर है. ना तो यहां पर किसी तरह की कोई जलापूर्ति की अलग से पाइपलाइन बिछाई गई है जबकि यह नगर निगम क्षेत्र में भी आता है.

ये भी पढ़ें-सदन के बाहर अपने ही शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे लोबिन हेंब्रम, जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं, विश्व जल संरक्षण दिवस के मौके पर बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने पानी की किल्लत को लेकर गंभीरता जताते हुए कहा कि शासन प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी ध्यान देने की जरूरत है. जल संरक्षण की ओर हाथ बढ़ाने की जरूरत है, तभी जल संकट से आने वाले दिनों में उभरा जा सकेगा.

राजधानी में ठप होने लगा बोरिंग, अपार्टमेंट में हाहाकार, सवालों के घेरे में नगर निगम

रांचीः जल ही जीवन है और बिना जल के जीवन की कल्पना व्यर्थ है और दुनिया को बचाने के लिए पानी बचाना कितना जरूरी है. यह हम सब जानते हैं यह हमारा मूलभूत संसाधन है. इससे कई काम संचालित होते हैं और इसकी कमी से अस्तित्व पर भी संकट मंडरा सकता है, जिसका जीता जागता उदाहरण राजधानी रांची के मोरहाबादी से सटे चिरौंदी इलाके अपार्टमेंट में देखने को मिल रहा है. यहां पानी ना मिलने के कारण रोज के दिनचर्या के काम पूरी तरह से ठप हो जाते हैं यहां तक कि लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह के 51 स्कूलों में है पानी की समस्या, हलक की प्यास बुझाने के लिए भटकते हैं बच्चे

राजधानी के चिरौंदी स्थित कृष्णा एनक्लेव अपार्टमेंट की स्थिति ऐसी है कि यहां की बोरिंग पूरी तरह से ठप हो चुकी है मार्च के शुरुआती वीक से इस अपार्टमेंट के लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. अभी पूरी गर्मी का महीना बचा हुआ है. ऐसे में इस अपार्टमेंट के लोग चिंतित हैं कि आखिर कैसे पूरी गर्मी बीतेगी.

किसी तरह बोरिंग का पानी राशनिंग करके काम चला रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में इस तरीके से इस समस्या से निजात मिलेगा. इसका कोई ठिकाना नहीं है. वहीं, उन लोगों का कहना है कि बोरिंग के पानी पर ही पूरा अपार्टमेंट निर्भर है. ना तो यहां पर किसी तरह की कोई जलापूर्ति की अलग से पाइपलाइन बिछाई गई है जबकि यह नगर निगम क्षेत्र में भी आता है.

ये भी पढ़ें-सदन के बाहर अपने ही शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे लोबिन हेंब्रम, जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं, विश्व जल संरक्षण दिवस के मौके पर बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने पानी की किल्लत को लेकर गंभीरता जताते हुए कहा कि शासन प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी ध्यान देने की जरूरत है. जल संरक्षण की ओर हाथ बढ़ाने की जरूरत है, तभी जल संकट से आने वाले दिनों में उभरा जा सकेगा.

Last Updated : Mar 22, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.