रांची: जिले में बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या हमेशा होती है. इसकी जानकारी प्रशासन को भी है, लेकिन इससे निपटने के कोई विशेष इंतजाम नहीं किए जाते हैं. सोमवार शाम को हुए कुछ देर की बारिश ने नगर निगम की ओर से जलजमाव को रोकने के लिए नालों की सफाई समेत समस्या के समाधान के सभी दावे की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें-मेट्रो शुरू होने से यात्रियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, जानिए यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें
आलम यह है कि बारिश की वजह से शहर के मेन रोड, हिंदपीढ़ी का नाला रोड, बहू बाजार इलाका, पंडरा का पंचशील नगर समेत शहर के निचले इलाके में जल जमाव की समस्या लगातार जारी है. कई मोहल्लों में जलजमाव की वजह से घरों में पानी घुस गया है. वहीं राजभवन के गेट नंबर 3 के पास सड़क पर घुटने भर पानी जम गया है, जिससे आने जाने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. साथ ही बारिश के शुरू होते ही बिजली आपूर्ति का राजधानी में बाधित होना आम हो गया है.
बता दें कि जून महीने में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने एक सप्ताह में नगर निकायों को नालियों और नालों की सफाई का निर्देश दिया था, ताकि बारिश के दौरान शहर में जलजमाव की समस्या न हो, जिसके बाद नगर निगम की ओर से नालियों की सफाई का कार्य किया गया, जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि नालों की सफाई से जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी, लेकिन बारिश ने निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है.