रांची: मानसून टर्फ लाइन (Monsoon Turf Line) झारखंड के ऊपर से गुजरने के कारण राजधानी रांची सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई. रांची में हुई 107mm बारिश ने एक बार फिर ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी है. छह दिन पहले का हरमू बायपास पर जो नजारा दिख रहा था वही नजारा एक बार फिर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से अरगोड़ा चौक के पास सड़क पर जलजमाव हो गया, जिसके कारण पानी में कई वाहन फंस गया.
इसे भी पढ़ें: आफत की बारिशः पानी के तेज बहाव में पुल पार कर रहा युवक बहा, अब तक नहीं मिला सुराग
अन्य सड़कों पर भी जलजमाव
नगर निगम के मानसून से पहले जलनिकासी के लिए नालियों की साफ-सफाई के दावे की पोल हर तरफ खुलते दिख रही है. मेकॉन के पास जहां राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का सरकारी आवास और कई विधायकों-अधिकारियों का आवास है. वहां भी बारिश से सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. वहीं अरगोड़ा -कटहल मोड़ रोड में जागृति नगर के पास भी सड़क पर पानी ही पानी है.
क्यों जगह- जगह जलजमाव से जूझ रही है राजधानी
झारखंड बनने से पहले रांची में जलजमाव की समस्या नहीं होती थी, लेकिन राज्य बनने के बाद जैसे-जैसे रांची का विस्तार हुआ और महंगी होती जमीनों पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी होते गई. पानी के प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में आबादी बसते चली गई, जिसके कारण पानी निकासी का रास्ता ही बंद हो गया. इस ओर निगम ने ध्यान नहीं दिया कि भारी बारिश के समय जल निकासी कैसे होगी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 14 लोगों की मौत, तीन बच्चे हैं शामिल
10-11अगस्त को झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान के गंगा नगर से बंगाल की खाड़ी तक बनने वाला मानसून का टर्फ लाइन वर्तमान में झारखंड के डालटनगंज के ऊपर से गुजर रहा है. इसकी वजह से झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 10 और 11 अगस्त को कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है. 10 को नार्थ वेस्ट, सेंट्रल झारखंड और साउथ ईस्ट में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 अगस्त को साउथ ईस्ट में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
जलजमाव दूर करने की व्यवस्था
रांची नगर निगम टैंकर के भरोसे जलजमाव दूर करने में जुटी है, लेकिन उसमें सफलता इसलिए नहीं मिल रही है, क्योंकि जितना पानी टैंकर से निकाला जा रहा है, उससे अधिक पानी तालाब, ताल तलैयों से सड़क पर आ जा रहा है.