ETV Bharat / city

खिजरी और कांके सीट पर वोटिंग जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह - खिजरी विधानसभा सीट

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान जारी है. 17 सीटों पर सुबह से वोट डाले जा रहे हैं. रांची में कांके और खिजरी सीट पर भी सुबह से वोट डाला जा रहा है.

Voting on Khijri and Kanke seat
उत्सहित वोटर
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 12:05 PM IST

रांची: खिजरी विधानसभा में 4 प्रत्याशियों के बीच तीसरे चरण के चुनाव में दंगल देखने को मिल रहा है. भाजपा से राम कुमार पाहन, कांग्रेस से राजेश कच्छप, जेवीएम से अंतू तिर्की और आजसू से रामधन बेदिया उम्मीदवार है.. इस विधानसभा में कुल 3,26,838 मतदाता हैं. वहीं, कुल 413 बूथ बनाए गए हैं. इसमें से 43 आदर्श बूथ हैं.

खिजरी विधानसभा सीट


आदर्श बुथों में सुबह 7 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. खिजरी विधानसभा क्षेत्र को नक्सल क्षेत्र घोषित किया गया है. इसे लेकर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ही इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगी. आदर्श बुथों पर लोगों को कई व्यवस्थाएं दी जा रही है, जिसमें पीने की पानी, चाय मतदान करने के बाद गुलाब के फूल, शौचालय की व्यवस्था के अलावे मतदाताओं के लिए कालीन भी बिछाई गई है.

कांके विधानसभा सीट


कांके विधानसभा क्षेत्र के आदर्श बूथ, जहां पर लोग लाइन में खड़े होकर मताधिकार प्रयोग करने का इंतजार कर रहे हैं और सशक्त मजबूत सरकार बनाने को लेकर दृढ़ संकल्प हैं. ठंड का मौसम होने के बावजूद मताधिकार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

रांची: खिजरी विधानसभा में 4 प्रत्याशियों के बीच तीसरे चरण के चुनाव में दंगल देखने को मिल रहा है. भाजपा से राम कुमार पाहन, कांग्रेस से राजेश कच्छप, जेवीएम से अंतू तिर्की और आजसू से रामधन बेदिया उम्मीदवार है.. इस विधानसभा में कुल 3,26,838 मतदाता हैं. वहीं, कुल 413 बूथ बनाए गए हैं. इसमें से 43 आदर्श बूथ हैं.

खिजरी विधानसभा सीट


आदर्श बुथों में सुबह 7 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. खिजरी विधानसभा क्षेत्र को नक्सल क्षेत्र घोषित किया गया है. इसे लेकर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ही इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगी. आदर्श बुथों पर लोगों को कई व्यवस्थाएं दी जा रही है, जिसमें पीने की पानी, चाय मतदान करने के बाद गुलाब के फूल, शौचालय की व्यवस्था के अलावे मतदाताओं के लिए कालीन भी बिछाई गई है.

कांके विधानसभा सीट


कांके विधानसभा क्षेत्र के आदर्श बूथ, जहां पर लोग लाइन में खड़े होकर मताधिकार प्रयोग करने का इंतजार कर रहे हैं और सशक्त मजबूत सरकार बनाने को लेकर दृढ़ संकल्प हैं. ठंड का मौसम होने के बावजूद मताधिकार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Intro:रांची।

खिजरी विधानसभा में 4 प्रत्याशियों के बीच तीसरे चरण के चुनाव में दंगल देखने को मिल रहा है. भाजपा से रामकुमार पाहन कांग्रेस से राजेश कक्षप, जेबीएम से अंतू तिर्की और आजसू से रामधन बेदिया के बीच राजनीतिक द्वंद देखने को मिल रही है. इस विधानसभा में कुल 3,26,838 मतदाता है. वही कुल 413 बूथ बनाए गए हैं .इसमें से 43 आदर्श बूथ है.


Body:रांची जिला के खिजरी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. क्षेत्र में एक और कल कारखाने तो दूसरी और खेत खलिहान है .यहां दो राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा कांग्रेस में परंपरागत राजनीतिक जंग चलती रही है .साल 2000 में यहां से कांग्रेस के सवना लकड़ा ने जीत हासिल की थी. 2005 में भाजपा के कड़िया मुंडा ने सावना लकड़ा को हराया .2009 में सावना लकड़ा ने दोबारा सीट पर कब्जा किया .वर्ष 2014 में भाजपा के रामकुमार पाहन पहली बार चुनाव जीते. इस क्षेत्र में बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य सेवा और सरकारी योजनाओं का अलावा बंद पड़े कल कारखाने से जुड़े मुद्दे भी शामिल है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 413 बूथों की संख्या है .जिसमें 43 आदर्श बूथ बनाए गए हैं. आदर्श बुथों में सुबह 7:00 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई है .लगातार लोग आ रहे हैं खिजरी विधानसभा क्षेत्र को नक्सल एरिया घोषित किया गया है. और इसे लेकर सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक ही इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगी.


Conclusion:आदर्श बुथों पर लोगों को कई व्यवस्थाएं दी जा रही है .जिसमें पीने की पानी ,चाय मतदान करने के बाद गुलाब के फूल शौचालय की व्यवस्था के अलावे मतदाताओं के लिए कालीन भी बिछाई गई है. कुल मिलाकर कहें तो इस तरह के बूथ का लोग स्वागत कर रहे हैं और मतदाता इससे काफी खुश भी हैं. सही मायने में आदर्श बूथ मतदाताओं को प्रभावित जरूर कर रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.