ETV Bharat / city

Mandar by-election: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न - रांची की खबर

voting-for-mandar-assembly-by-election-in-ranchi
मतदान शुरू
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 4:58 PM IST

16:55 June 23

मांडर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है.

13:58 June 23

1 बजे तक 44.81 फीसदी मतदान

मांडर विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 44.81%मतदान हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है.

11:46 June 23

11 बजे तक 29.13 फीसदी वोटिंग

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है. 11 बजे तक 29. 13 फीसदी मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दी जानकारी

09:39 June 23

9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान

voting-for-mandar-assembly-by-election-in-ranchi
मांडर में मतदान का प्रतिशत

मांडर विधानसभा उपचुनाव का वोटिंग प्रतिशत जारी, 9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान, मांडर में 12.30 फीसदी, बेड़ो में 14.60 फीसदी, चान्हो में 12.30 फीसदी, ईटकी में 13.37 फीसदी, लापुंग में 14.10 फीसदी मतदान 9 बजे तक हुआ है.

09:02 June 23

बीजेपी प्रत्याशी ने की वोटिंग

voting-for-mandar-assembly-by-election-in-ranchi
बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर

मांडर से बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने वोट डाला है. गंगोत्री कुजूर ने चान्हो के जयपुर मतदान केन्द्र पर वोटिंग की है

06:49 June 23

मांडर विधानसभा उपचुनाव

मांडर विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगा. मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. उपचुनाव में मुख्य रूप से कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की, बीजेपी के गंगोत्री कुजूर और निर्दलीय देव कुमार धान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस चुनाव में महंगाई, पानी, बिजली, सड़क, बेरोजगारी समेत कई मुद्दे हैं. मांडर विधानसभा में 3.54 लाख मतदाता हैं. इनमें लगभग 1.75 लाख सरना (आदिवासी) मतदाता, 74,000 हिंदू, 70,000 मुस्लिम और 30,000 ईसाई मतदाता हैं.

16:55 June 23

मांडर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है.

13:58 June 23

1 बजे तक 44.81 फीसदी मतदान

मांडर विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 44.81%मतदान हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है.

11:46 June 23

11 बजे तक 29.13 फीसदी वोटिंग

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है. 11 बजे तक 29. 13 फीसदी मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दी जानकारी

09:39 June 23

9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान

voting-for-mandar-assembly-by-election-in-ranchi
मांडर में मतदान का प्रतिशत

मांडर विधानसभा उपचुनाव का वोटिंग प्रतिशत जारी, 9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान, मांडर में 12.30 फीसदी, बेड़ो में 14.60 फीसदी, चान्हो में 12.30 फीसदी, ईटकी में 13.37 फीसदी, लापुंग में 14.10 फीसदी मतदान 9 बजे तक हुआ है.

09:02 June 23

बीजेपी प्रत्याशी ने की वोटिंग

voting-for-mandar-assembly-by-election-in-ranchi
बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर

मांडर से बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने वोट डाला है. गंगोत्री कुजूर ने चान्हो के जयपुर मतदान केन्द्र पर वोटिंग की है

06:49 June 23

मांडर विधानसभा उपचुनाव

मांडर विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगा. मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. उपचुनाव में मुख्य रूप से कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की, बीजेपी के गंगोत्री कुजूर और निर्दलीय देव कुमार धान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस चुनाव में महंगाई, पानी, बिजली, सड़क, बेरोजगारी समेत कई मुद्दे हैं. मांडर विधानसभा में 3.54 लाख मतदाता हैं. इनमें लगभग 1.75 लाख सरना (आदिवासी) मतदाता, 74,000 हिंदू, 70,000 मुस्लिम और 30,000 ईसाई मतदाता हैं.

Last Updated : Jun 23, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.